विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2015

विराट कोहली पर निर्भर कर रही है टीम इंडिया : राहुल द्रविड़

विराट कोहली पर निर्भर कर रही है टीम इंडिया : राहुल द्रविड़
विराट कोहली की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप के शुरू होने में महीने भर से कम का वक्त बचा है। टीम इंडिया की रणनीति को लेकर भी खुलकर चर्चा की जा रही है।

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का मानना है कि वर्ल्डकप में टीम इंडिया की बहुत हद तक कामयाबी विराट कोहली पर निर्भर करती है। लेकिन वर्ल्डकप से पहले फिलहाल टीम इंडिया के सामने ट्राई सीरीज के फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया में जीत का खाता खोलने की जरूरत है।

कई जानकार खुलकर कह रहे हैं कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के वर्ल्डकप के अभियान और उनकी रणनीति में सबसे अहम रोल टेस्ट कप्तान विराट कोहली का होगा। लेकिन, पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ और दूसरे कई जानकार यह भी मानते हैं कि भारतीय टीम बैटिंग पर बहुत ज्यादा निर्भर करती है। द्रविड़ कहते हैं कि विराट कोहली को अच्छी बल्लेबाजी कर मैच का टेंपो सेट करना होगा, जहां से धोनी या रैना जैसे खिलाड़ी मैच फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं।

पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्रेम स्मिथ कहते हैं कि विराट कोहली स्पिन और पेस दोनों को ही खेलने का अच्छा हुनर रखते हैं। स्मिथ कहते हैं कि कोहली अगर पिच पर जम गए, तो किसी भी टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। वह कहते हैं कि उनका कनवर्ज़न रेट शानदार है, जो उन्हें और भी खतरनाक बना देता है।

148 वनडे मैचों में विराट कोहली के नाम 21 शतकीय और नाम 33 अर्द्धशतकीय पारियां हैं। यानी हाफ सेंचुरी के स्कोर पर पहुंचते ही कोहली के शतक बनाने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।

द्रविड़ यह भी कहते हैं कि टेस्ट में बुरे प्रदर्शन के बाद दरअसल टीम इंडिया का ग्राफ वनडे में शानदार हुआ है। इसलिए वनडे में टीम इंडिया की रैंकिंग नंबर दो है। वह यह भी कहते हैं कि हालांकि टीम में कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जो पहली बार वर्ल्डकप खेलने जा रहे हैं, लेकिन खिलाड़ियों को वनडे खेलने का अच्छा खासा अनुभव है।

हालांकि 26 साल के कोहली वर्ल्डकप का खिताब अपने नाम कर चुके हैं। लेकिन कोहली का टैलेंट 2011 वर्ल्डकप के बाद और निखर गया है। 2011 वर्ल्डकप तक विराट कोहली ने 54 वनडे मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 5 शतक लगाए थे। 2011 वर्ल्डकप के बाद उन्होंने 94 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 16 शतकीय पारियां खेली हैं। यानी कोहली पहले से करीब दोगुनी रफ्तार से शतक बनाने लगे हैं।

फिलहाल कोहली के सामने टीम इंडिया को वर्ल्डकप के ड्रेस रिहर्सल यानी कार्ल्टन मिड ट्राई सीरीज के फाइनल में पहुंचाने की जरूरत है। ट्राई सीरीज के पहले दो मैचों में उन्होंने कुल 13 रन बनाए हैं और टीम इंडिया ट्राई सीरीज के पहले दो मैच गंवा चुकी है। टीम इंडिया के साथ कोहली का इम्तिहान मुश्किल बन गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com