विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2015

हालात के अनुकूल ढल नहीं सकी टीम इंडिया : मोहिंदर अमरनाथ

हालात के अनुकूल ढल नहीं सकी टीम इंडिया : मोहिंदर अमरनाथ
मोहिंदर अमरनाथ
नई दिल्ली:

पूर्व क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई हालात में ढल पाने में नाकाम रहना भारत के लिए विश्वकप से पहले चिंता का सबब है।

अमरनाथ ने पत्रकारों से कहा, ‘‘भारतीय टीम के साथ गेंदबाजी और बल्लेबाजी में समस्या यह है कि वे विकेट के अनुरूप खुद को ढाल नहीं सके हैं जबकि दो महीने से ऑस्ट्रेलिया में हैं।’’

विश्वकप 1983 में सेमीफाइनल और फाइनल दोनों में मैन ऑफ द मैच रहे अमरनाथ ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजों की तकनीक में खामी है।

उन्होंने कहा, ‘‘बल्लेबाज विकेट की उछाल समझ नहीं पा रहे हैं और उस तरह से शाट्स खेलने की कोशिश कर रहे हैं जैसे उपमहाद्वीप में खेलते हैं। ऑस्ट्रेलिया में उछाल अधिक है और गेंद बल्ले पर ऊपर आती है, लिहाजा बल्लेबाजों को बदलाव करने होते हैं।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मोहिंदर अमरनाथ, ऑस्ट्रेलिया, विश्वकप, भारतीय टीम, टीम इंडिया, ICCWC2015, ICC Cricket World Cup 2015, World Cup 2015, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2015, वर्ल्डकप 2015