
टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भारत की ओर से वन-डे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले कप्तानों की सूची में मोहम्मद अजहरुद्दीन को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंच गए हैं।
वॉन्डरर्स मैदान में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए शृंखला के पहले वन-डे इंटरनेशनल मैच में 65 रनों की अपनी पारी के दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने यह उपलब्धि हासिल की। अब भारतीय कप्तान के रूप में उनके नाम 152 मैचों में 58.64 की औसत से 5,278 रन दर्ज हो गए हैं। इससे पहले, भारतीय कप्तान के रूप में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 174 वन-डे इंटरनेशनल मैचों में 39.39 की औसत से 5,239 रन बनाए थे। वन-डे इंटरनेशनल क्रिकेट में 5,000 से अधिक रन बनाने वाले सात कप्तानों की सूची में महेंद्र सिंह धोनी एकमात्र कप्तान हैं, जिनका औसत 50 या उससे अधिक है।
वैसे, भारत की ओर से इसी मैच में विराट कोहली ने भी 31 रन बनाए और इस साल खेले 32 मैचों में 55.13 की औसत से 1,268 रनों के साथ वर्ष 2013 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में वह शीर्ष पर हैं।
उधर, दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स ने 47 गेंदों में 77 रन की पारी खेली और वह इस साल 1,000 या अधिक रन बनाने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी और कुल सातवें बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इस साल अब तक 25 मैचों में 50.04 की औसत से 1,051 रन जुटाए हैं।
इसके अलावा इस मैच में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने अपनी पारी के दौरान 13 छक्के जड़े, जो भारत के खिलाफ एक रिकॉर्ड है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं