विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2013

शिखर धवन की जिंदगी का दूसरा पहलू है - बाइक और टैटू

शिखर धवन की जिंदगी का दूसरा पहलू है - बाइक और टैटू
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पदार्पण टेस्ट में आज सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बनाने वाले भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन की जिंदगी का एक दूसरा पहलू भी है। उन्हें अपनी मूछों को ताव देना पसंद है, उनकी गठीली बाजुओं पर टैटू बने हुए हैं और वह ट्रेनिंग के लिए अपनी कस्टमाइज्ड हायबुशा बाइक पर आते हैं।

धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन 168 गेंद में नाबाद 185 रन की पारी खेली और इस दौरान सिर्फ 85 गेंद में शतक पूरा किया।

इस बाएं हाथ के बल्लेबाज को उनके गठीले शरीर और उनके शॉट की ताकत को देखते हुए दिल्ली टीम के साथी ‘गब्बर’ के नाम से पुकारते थे।

भारत के लिए कुछ वन-डे खेलने वाले दिल्ली के एक पूर्व खिलाड़ी को 80 के दशक में धवन के अपनी शानदार बाइक पर पहुंचने से काफी हैरानी हुई थी।

इस पूर्व खिलाड़ी ने पूछा, बेटा ये बाइक आपने कितने की खरीदी आपने?’ तो धवन ने जवाब दिया, यह 25 लाख की है। इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा, तो तुमने मर्सीडीज क्यों नहीं खरीदी? धवन ने मुस्कुराते हुए कहा, वो भी खरीद लेंगे सर। 27 वर्षीय धवन 2004 में बांग्लादेश में अंडर 19 विश्व कप में तीन शतक जड़ने के बाद सुखिर्यों में आए थे। उनके कुछ अंडर 19 टीम के साथी जैसे सुरेश रैना, आरपी सिंह, दिनेश कार्तिक ने राष्ट्रीय टीम में जगह बना ली, लेकिन उन्हें इसके लिए काफी इंतजार करना पड़ा।

उनकी बहन श्रेष्ठा धवन ने कहा, हम इस इंतजार के बाद मिली सफलता से काफी खुश हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शिखर धवन, शिखर धवन का शतक, Shikhar Dhawan, Century Of Dhawan, Dhawan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com