
BAN vs WI 1st Test: बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चटगांव में खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. बांग्लादेश के ओपनर तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) भले ही केवल 9 रन बनाकर केमार रोच (Kemar Roach) का शिकाब बने लेकिन अपनी 9 रन की पारी में उन्होंने एक बड़ा रिकॉ़र्ड अपने नाम कर लिया. तमीम इकबाल बांग्लादेश क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इसके अलावा इकबाल किसी एक देश के लिए तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज भी हैं, ऐसा कारनामा अबतक किसी दूसरे देश के बल्लेबाज ने भी किया है. स्कोरकार्ड
IPL में अपने खिलाड़ियों को भेजने को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया बड़ा ऐलान, जानें क्या कहा
तमीम इकबाल टेस्ट, वनडे और टी 20 इंटरनेशनल में बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इकबाल बांग्लादेश की ओर से हर फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम के रिकॉर्ड को तोड़ कर बने हैं. टेस्ट में तमीम इकबाल 9 शतकों के साथ 4414 रन बना चुके हैं तो वहीं वनडे में 210 मैचों में 7360 रन हैं. इसके अलावा टी-20 इंटरनेशनल में 1701 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 7 अर्धशतक शामिल है.
Tamim Iqbal is now Bangladesh's highest run-scorer in all three formats - Tests, ODIs & T20Is.
— Rajneesh Gupta (@rgcricket) February 3, 2021
The only player from 12 countries to have this triple crown!#BANvWI
बता दें कि मुशफिकुर रहीम भी यह टेस्ट मैच खेल रहे हैं. ऐसे में रहीम टेस्ट मैच के दौरान तमीम के रिकॉर्ड को तोड़कर एक बार फिर उनसे आगे हो जाएंगे. इकबाल ने साल 2008 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलकर अपने डेब्यू किया था. बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच इस टेस्ट मैच से पहले तक 16 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें 10 टेस्ट में वेस्टइंडीज को जीत मिली है तो वहीं 4 टेस्ट मैच बांग्लादेश की टीम जीतने में सफल रही है.
साल 2018 में बांग्लादेश के दौरे पर आई वेस्टइंडीज की टीम को बांग्लादेश ने 2-0 से हराकर कमाल कर दिखाया था. बांग्लादेश की टीम 2018 के इतिहास को दोहराना चाहेगी.
बांग्लादेश XI
तमीम इकबाल, शादमान इस्लाम, नजमुल हुसैन शन्नो, मोमिनुल हक (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (wk), मेहदी हसन, नईम हसन, तयाजुल इस्लाम, मुस्ताफिजुर रहमान
वेस्टइंडीज XI
क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जॉन कैंपबेल, जर्मेन ब्लैकवुड, शाइनी मोसले, नकरमाह बोनर, जोशुआ दा सिल्वा (wk), काइल मेयर्स, रहकेम कॉर्नवाल, जोमेल वार्रिकान, केमर रोच, शैनन गैब्रिए
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं