विज्ञापन
This Article is From May 05, 2024

T20 World Cup: "रिंकू सिंह को चुना जाना चाहिए था..." पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने भारतीय सेलेक्टर्स पर साधा निशाना

Rashid Latif on Rinku Singh: राशिद लतीफ का मानना है कि अगले महीने से शुरू होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए भारत को चार स्पिनरों के बजाय तीन स्पिनर लेने चाहिए थे और रिंकू सिंह को टीम में शामिल करना चाहिए था.

T20 World Cup: "रिंकू सिंह को चुना जाना चाहिए था..." पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने भारतीय सेलेक्टर्स पर साधा निशाना
Rashid Latif on Rinku Singh: पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने भारतीय सेलेक्टर्स पर साधा निशाना

Rashid Latif on Rinku Singh: आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है और चयनकर्ताओं ने सभी को हैरान करते हुए चुनी 15 सदस्यीय टीम में रिंकू सिंह को जगह नहीं दी है. रिंकू सिंह को टीम में शामिल नहीं करने को लेकर अजीत अगरकर ने सफाई दी है और कहा कि कप्तान रोहित शर्मा कुछ अधिक विकल्प के लिए स्पिनर की जरुरत थी. हालांकि, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ का मानना है कि अगले महीने से शुरू होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए भारत को चार स्पिनरों के बजाय तीन स्पिनर लेने चाहिए थे और रिंकू सिंह को टीम में शामिल करना चाहिए था. बता दें, भले ही रिंकू सिंह को 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली है, लेकिन उन्हें रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में रखा गया है.

आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करके भारतीय टीम में जगह बनाने वाले रिंकू सिंह को लेकर लतीफ ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि रिंकू के पास मैच फिनिश करने का अनुभव है और वह अमेरिका और वेस्टइंडीज में भारत की मदद कर सकते हैं. राशिद लतीफ ने कहा,"सभी टीमों के लिए विश्व कप के लिए टीम का चयन करना बहुत मुश्किल है. कोई भी टीम कितनी भी अच्छी क्यों न चुनें, 2-3 खिलाड़ी हमेशा बाहर रहेंगे. रिंकू सिंह को नहीं हटाया जाना चाहिए था. केकेआर मैच के बाद वह मशहूर हो गए और फिर उन्होंने इंटरनेशनल डेब्यू भी किया." लतीफ ने आगे कहा,"मेरी राय में, रिंकू सिंह के पास फिनिशिंग का अनुभव है, जिसे हम पहले ही देख चुके हैं. एक बार नहीं बल्कि कई बार उन्होंने अपना दमखम दिखाया है. इस चयन में अगर ऐसा लगता है कि एक गेंदबाज अतिरिक्त है तो रिंकू सिंह टीम में हो सकते थे. चार स्पिनरों को लेने के बजाय रिंकू सिंह को चुना जाना चाहिए था."

बता दें, भारत ने 1 जून से संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले मेगा टूर्नामेंट के लिए चुनी टीम में चार स्पिनरों - रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को चुना है. वहां की पिचें तेज गेंदबाजी के लिए अधिक अनुकूल होने की संभावना है और वह यही कारण है कि कई विशेषज्ञों का मानना ​​है कि चार स्पिनर बहुत अधिक हैं. वहीं एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया गया था कि रिंकू सिंह को आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर नियम की कीमत चुकानी पड़ा क्योंकि उन्हें अपने आप को साबित करने का अधिक मौका नहीं मिला और इसीलिए उनकी जगह टीम में शिवम दुबे को मौका दिया गया है, जिन्होंने मौजूदा सीजन में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है.

टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह

रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, अवेश खान.

यह भी पढ़ें: IPL में आखिरी बार नजर आ रहे हैं ये 5 दिग्गज सितारे! फिर कभी नहीं दिखेगा इनका धमाल

यह भी पढ़ें: IPL 2024: "वह अपनी जान लगा देगा..." सुनील गावस्कर ने मोहम्मद सिराज को लेकर कही ये बात

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com