T20 World Cup: "यहां से केएल राहुल को केवल खुद राहुल ही रोक सकते हैं, कोई और नहीं", गंभीर ने कहा

T20 World Cup 2022: गौतम ने कहा कि किसी बेहतरीन खिलाड़ी की कुछ खराब शुरुआत उसे खराब खिलाड़ी नहीं बना देतीं

T20 World Cup:

T20 World Cup: भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर

खास बातें

  • बढ़िया खिलाड़ी कुछ खराब पारियों से खराब नहीं हो जाता-गंभीर
  • यहां से केएल आगे विश्व कप में रोशनी ही लेकर आएंगे
  • केल राहुल एक सुपर बल्लेबाज है
नई दिल्ली:

बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मुकाबले में भारत को एक बड़ा पॉजिटिव मिला, जब इससे पहले खेले गए तीन मैचों में एकदम फ्लॉप रहे केएल राहुल (KL Rahul) के बल्ले पर लगा जंग खत्म हो गया. और इस भारतीय ओपनर ने 32 गेंदों पर बेहतरीन पचासा जड़कर टीम मैनेजमेंट का सिरदर्द दूर कर दिया. और इसके बाद तो केएल राहुल के पीछे पड़े तमाम आलोचकों ने केएल राहुल की प्रशंसा में सुर लगाने शुरू कर दिए. केएल राहुल ने उच्च स्तरीय शॉटों का प्रदर्शन किया. और केएल राहुल के इस प्रदर्शन के बाद गौतम गंभीर ने कहा है कि केएल आगे टूर्नामेंट में और रोशनी लेकर आएंगे. 

SPECIAL STORIES:

 किसी तरह राशिद के हाथों बच गए कंगारू, अगर ऐसा हुआ, तो T20 World Cup से होगी छुट्टी


अगर रिजर्व-डे पर भी बारिश से धुले सेमीफाइनल और फाइनल, तो फिर कुछ ऐसे तय होगा चैंपियन

अगर सेमीफाइनल या फाइनल में बारिश ने डाला अड़ंगा, तो इस "नए नियम" से निकलेगा रिजल्ट

गंभीर ने स्टार-स्पोर्ट्स के एक शो में कहा कि जब केएल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले गए प्रैक्टिस मैच में अर्द्धशतक जड़ा, तो हर शख्स उनसे बहुत उम्मीदें पालने लगा. इसके बाद केएल नहीं चले. उन्हें खासी आलोचना झेलनी पड़ी और उन पर दबाव भी बना. गौतम बोले कि मैं बता दूं कि एक खराब पारी किसी को खराब खिलाड़ी नहीं बना देते, तो न ही एक अच्छी पारी किसो को महान खिलाड़ी में तब्दील कर देता है. आपको संतुलित होने की जरूरत होती है. अब जब राहुल ने फॉर्म पकड़ ली है, तो मुझे भरोसा है कि वह आने वाले मैचों में टूर्नामेंट में और रोशनी लाने जा रहे हैं. 

गौतम ने कहा कि केएल राहुल हमेशा ही फॉर्म में थे. हां, ऐसे समय आते हैं, जब आप योगदान देना चाहते हैं आप जानते हैं कि यह विश्व कप है और  पूरा क्रिकेट जगत आपको देख रहा है. और अगर आपको अच्छी शुरुआत नहीं मिलतीं, तो आप एक खराब खिलाड़ी नहीं हो जाते. लखनऊ सुपर जायंट्स में केएल के साथ बतौर कोच करने वाले गंभीर ने कहा कि अब केएल राहुल फॉर्म में वापस लौट आए हैं. वह अपनी फॉर्म जारी रख सकते हैं. केएल ज्यादा से ज्यादा आक्रामक हो सकते हैं क्योंकि यहां से राहुल जैसा भी खेलना चाहते हैं, उसे वैसा खेलने से उन्हें कोई भी नहीं रोक सका. केवल केएल राहुल ही खुद को रोक सकते हैं. 

यह भी पढ़ें:

आयरिश स्टार ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ली मौजूदा विश्व कप की दूसरी हैट्रिक

'विराट ने तोड़ा महेला जयवर्धने का रिकॉर्ड तो श्रीलंकाई दिग्गज ने किंग के लिए कह दी ऐसी बातें

' "विराट बड़ा नाम है,अंपायर भी कई बार दबाव में आ जाते हैं...." कोहली को लेकर पाकिस्तानी दिग्गज का चौंकाने वाला बयान

VIDEO: शनिवार को विराट कोहली का जन्मदिन है. ऐसे में उनके प्रशंसक विराट को बधायी दे रहे हैं. चैनल सब्सक्राइब करें

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com