विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2012

कीवियों पर भारी पड़े राइट, इंग्लैंड की उम्मीद कायम

पाल्लेकेले (श्रीलंका): ल्युक राइट के शानदार 76 रनों की बदौलत इंग्लैंड ने ट्वेंटी-20 विश्व कप के सुपर-8 दौर के अहम मुकाबले में शनिवार को न्यूजीलैंड को छह विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड द्वारा रखे 149 रनों के लक्ष्य को चार विकेट के नुकसान पर 18.5 ओवरों में ही हासिल कर लिया।

राइट ने 43 गेंदों की पारी में पांच चौके एवं पांच छक्के लगाए। इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन स्टुअर्ट फिन की शानदार गेंदबाजी के कारण न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 148 रन बना सकी।

इंग्लैड की तरफ से पारी की शुरुआत क्रेग कीसवेटर एवं एलेक्स हेल्स ने की। इंग्लैंड का कुल योग जब 21 रन था तभी कीसवेटर चार रन के निजी योग पर डेनियल विटोरी की गेंद पर बोल्ड हो गए। हेल्स भी जल्दी ही आउट हो गए। वह 22 रन के निजी योग पर नाथन मैक्लम की गेंद पर बोल्ड हो गए।

इसके बाद राइट ने इयान मॉर्गन के साथ 89 रनों की साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित की। मॉर्गन ने 30 रनों का योगदान दिया। काएल मिल्स की गेंद पर डग ब्रेसवेल को कैच थमा बैठे। इसके बाद राइट का साथ देने जोस बटलर आए। दोनों ने टीम की रनसंख्या 142 तक पहुंचाई। इसके बाद इंग्लैंड को एक और झटका लगा। जीत की दहलीज पर राइट 76 के निजी योग पर आउट हो गए। उन्हें ब्रेसवेल की गेंद पर रॉस टेलर ने कैच आउट किया। बटलर एवं जॉनी बेयर्सटो ने जीत की औपचारिकता पूरी की। दोनों पांच-पांच रन पर नाबाद लौटे। न्यूजीलैंड की तरफ से मिल्स, विटोरी, नाथन मैक्लम और मिल्स को एक-एक विकेट मिला।

इससे पहले न्यूजीलैंड की शुरुआत ठीक नहीं रही। पारी की शुरुआत मार्टिन गुपटिल एवं रॉब निकोल ने की। गुपटिल कुछ खास नहीं कर सके और स्टुअर्ट फिन की गेंद पर पांच रन के निजी योग पर पगबाधा करार दिए गए। पिछले मुकाबले में 58 रन बनाने वाले निकोल ने भी निराश किया और सिर्फ 11 रन बना सके। उन्हें ग्रीम स्वान की गेंद पर बेयर्सटो ने कैच आउट किया।

ब्रेंडन मैक्लम ने 10 रन बनाए और फिन की गेंद पर राइट को कैच थमा बैठे। कप्तान टेलर 10 रन के निजी योग पर फिन की ही गेंद पर हेल्स के हाथों कैच आउट हुए। केन विलियमसन 17 रन के निजी योग पर डैनी ब्रिग्स का शिकार बने। जेम्स फ्रैंकलिन अपन अर्द्धशतक पूरा नहीं कर सके और 49 रन के निजी योग पर कीसवेटर के थ्रो पर रन आउट हो गए। ब्रेसवेल दो रन और नाथन मैक्लम 16 रन पर नाबाद लौटे।

इंग्लैंड की तरफ से फिन सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने तीन बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया। किसी भी इंग्लिश गेंदबाज का यह ट्वेंटी-20 मुकाबले में सबसे अच्छा प्रदर्शन है। ब्रिग्स और स्वान को एक-एक विकेट मिला।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com