विज्ञापन
9 months ago
एंटिगा:

West Indies vs South Africa, T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज की टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2024 से सफर समाप्त हो चुका है. टूर्नामेंट का 50वां मुकाबला 24 जून को वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच एंटीगुआ में खेला गया. इस मैच में कैरेबियन टीम को एक बड़ी जीत हासिल करने की जरूरत थी, लेकिन वह अफ्रीकी टीम के खिलाफ 3 विकेट से मुकाबला हार गई. इसके साथ ही उसका तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जितने का सपना भी टूट गया. ग्रुप 'बी' से दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अंकतालिका में शीर्ष पर रहते हुए 'सेमी फाइनल' में प्रवेश किया है, जबकि इंग्लैंड की टीम ने दूसरे स्थान पर रहते हुए 'सेमी फाइनल' का टिकट कटाया है. इसके अलावा वेस्टइंडीज सहित यूएसए का टी20 वर्ल्ड कप से अब सफर समाप्त हो चुका है. (SCORECARD)

दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से मिली जीत

बारिश से प्रभावित मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम को जीत के लिए DLS नियम के तहत 17 ओवरों में 123 रन का लक्ष्य का मिला था. टीम ने इस लक्ष्य को 16.1 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए ट्रिस्टन स्टब्स ने 27 गेंद में 29 रन की सर्वाधिक पारी खेली. उनके अलावा निचले क्रम में मार्को जेनसन ने 14 गेंद में नाबाद 21 रन की पारी खेली और टीम को विजयी छक्का लगाते हुए जीत के लक्ष्य तक पहुंचाया.

बल्ले के बाद गेंद से भी चमके चेस

बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी रोस्टन चेस का जलवा रहा. उन्होंने अपनी टीम के लिए 3 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए महज 12 रन खर्च कर सर्वाधिक 3 सफलता प्राप्त की, लेकिन वो भी टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके अलावा आंद्रे रसेल और अल्जारी जोसेफ को क्रमशः को 2-2 सफलता हाथ लगी.

135 रन बनाने में कामयाब हुई थी वेस्टइंडीज 

एंटीगुआ में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाने में कामयाब हुई थी. टीम के लिए आज के मुकाबले में सर्वोच्च स्कोरर रोस्टन चेस रहे. उन्होंने अपनी टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंद में 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. उनके अलावा पारी का आगाज करते हुए काइल मेयर्स 34 गेंद में 35 रन का योगदान देने में कामयाब हुए थे.

तबरेज शम्सी का जलवा 

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से आज के मुकाबले में तबरेज शम्सी ने सर्वाधिक 3 सफलता प्राप्त की. उनके अलावा मार्को जेनसन, कैप्टन एडेन मार्कराम, केशव महाराज और कागिसो रबाडा क्रमशः 1-1 विकेट चटकाने में कामयाब हुए थे.

आज के मुकाबले के लिए कुछ इस प्रकार थी दोनों टीमों की प्लेइंग 11 

वेस्टइंडीज : काइल मेयर्स, शाई होप, निकोलस पूरन (विकेट कीपर), रोस्टन चेस, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोटी, ओबेद मैककॉय

दक्षिण अफ्रीका : रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी

WI vs SA: ग्रुप 'बी' से दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड ने कटाया 'सेमी फाइनल' का टिकट, वेस्टइंडीज समेत इस टीम का टूटा सपना

West Indies vs South Africa LIVE Score, T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज की टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2024 से सफर समाप्त हो चुका है. टूर्नामेंट का 50वां मुकाबला 24 जून को वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच एंटीगुआ में खेला गया. इस मैच में कैरेबियन टीम को एक बड़ी जीत हासिल करने की जरूरत थी, लेकिन वह अफ्रीकी टीम के खिलाफ 3 विकेट से मुकाबला हार गई. इसके साथ ही उसका तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जितने का सपना भी टूट गया. ग्रुप 'बी' से दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अंकतालिका में शीर्ष पर रहते हुए 'सेमी फाइनल' में प्रवेश किया है, जबकि इंग्लैंड की टीम ने दूसरे स्थान पर रहते हुए 'सेमी फाइनल' का टिकट कटाया है. इसके अलावा वेस्टइंडीज सहित यूएसए का टी20 वर्ल्ड कप से अब सफर समाप्त हो चुका है. 

WI vs SA: केशव महाराज भी हुए आउट

West Indies vs South Africa LIVE Score, T20 World Cup 2024: दक्षिण की टीम को 7वां झटका केशव महाराज के रूप में लगा है. महाराज 8वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 6 गेंद में 2 रन बनाकर रोस्टन चेस के तीसरे शिकार बने हैं.

WI vs SA: ट्रिस्टन स्टब्स आउट, अफ्रीका को लगा 6वां झटका

West Indies vs South Africa LIVE Score, T20 World Cup 2024: ट्रिस्टन स्टब्स (29) दक्षिण अफ्रीका के लिए 6वें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए हैं. टीम का स्कोर 13.1 ओवरों की समाप्ति के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 100 रन है. 

WI vs SA: दक्षिण अफ्रीका कि आधी टीम लौटी पवेलियन, जीत अब बस कुछ दूर

West Indies vs South Africa LIVE Score, T20 World Cup 2024: दक्षिण अफ्रीका की टीम को 5वां झटका डेविड मिलर के रूप में लगा है. मिलर अपनी टीम के लिए वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंद में 4 रन बनाकर रोस्टन चेस का शिकार बने हैं. टीम का स्कोर 11.4 ओवरों की समाप्ति के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 93 रन है.

WI vs SA: क्लासेन आउट, अफ्रीका को लगा 5वां झटका

West Indies vs South Africa LIVE Score, T20 World Cup 2024: दक्षिण अफ्रीका की टीम को चौथा झटका हेनरिक क्लासेन के रूप में लगा है. क्लासेन अपनी टीम के लिए 5वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए महज 10 गेंद में 22 रन बनाकर अल्जारी जोसेफ का शिकर बने हैं.

WI vs SA: एडेन मार्कराम आउट

West Indies vs South Africa LIVE Score, T20 World Cup 2024: अफ्रीकी टीम को तीसरा बड़ा झटका कैप्टन एडेन मार्कराम के रूप में लगा है. मार्कराम अपनी टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंद गेंद में 2 चौके की मदद से 18 रन बनाकर अल्जारी जोसेफ का शिकार बने हैं.

WI vs SA: फिर शुरू हुआ खेल, दोनों टीमें जीत के लिए लगा रही हैं जी जान

West Indies vs South Africa LIVE Score, T20 World Cup 2024: खेल एक बार फिर शुरू हो गया है. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कैप्टन एडेन मार्कराम (03) और ट्रिस्टन स्टब्स (0) बल्लेबाजी कर रहे हैं. टीम को जीत के लिए 123 रन का लक्ष्य मिला है.

WI vs SA: दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए मिला 15 ओवर में 113 रन का लक्ष्य

West Indies vs South Africa LIVE Score, T20 World Cup 2024: बारिश का असर वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका मुकाबले पर देखने को मिल रहा है. अफ्रीकी टीम को DLS नियम के तहत 15 ओवरों में 113 रन का संशोधित लक्ष्य दिया गया है. विपक्षी टीम की तरफ से 2 गेंदबाज 4-4 ओवर डाल सकते हैं, जबकि 3 गेंदबाज 3-3 ओवर डालेंगे.

WI vs SA: वेस्टइंडीज के खिलाफ क्विंटन डी कॉक का बल्ला रहा खामोश

West Indies vs South Africa LIVE Score, T20 World Cup 2024: लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम को दूसरा झटका इन्फॉर्म बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक के रूप में लगा है. वह पारी का आगाज करते हुए 7 गेंद में 3 चौके की मदद से 12 रन बनाने में कामयाब रहे. उन्हें भी आंद्रे रसेल ने अपने जाल में फंसाया 

WI vs SA: एंटीगुआ में बारिश ने दी दस्तक, खेल रुका

West Indies vs South Africa LIVE Score, T20 World Cup 2024: एंटीगुआ में बारिश ने दस्तक दे दी है. जिसकी वजह से खेल रुक गया है. लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ्रीकी टीम ने 2 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 15 रन बनाए हैं. 

WI vs SA: गोल्डन डक हुए रीजा हेंड्रिक्स, अफ्रीका को पहला झटका

West Indies vs South Africa LIVE Score, T20 World Cup 2024: दक्षिण अफ्रीका की टीम को पहला झटका रीजा हेंड्रिक्स के रूप में लगा है. वह पारी का आगाज करते हुए पहली ही गेंद पर आंद्रे रसेल का शिकार बने हैं. 

WI vs SA: अफ्रीकी पारी का हुआ आगाज, हेंड्रिक्स और डी कॉक मैदान में

West Indies vs South Africa LIVE Score, T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज की तरफ से मिले 136 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मैदान में रीजा हेंड्रिक्स और क्विंटन डी कॉक आए हैं. विपक्षी टीम के लिए पहला ओवर अकील होसेन डाल रहे हैं.

WI vs SA: नहीं चला कैरेबियन धुरंधरों का बल्ला, दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए मिला 136 रन का लक्ष्य

West Indies vs South Africa LIVE Score, T20 World Cup 2024: एंटीगुआ में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर135 रन बनाने में कामयाब हुई है. विपक्षी टीम को अगर यह मुकाबला अपने नाम करना है तो उसे अब 136 रन बनाने होंगे. करेबियन टीम के लिए आज के मुकाबले में सर्वोच्च स्कोरर रोस्टन चेस रहे. उन्होंने अपनी टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंद में 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. उनके अलावा पारी का आगाज करते हुए काइल मेयर्स ने 34 गेंद में 35 रन का योगदान दिया. विपक्षी टीम के लिए इस मुकाबले में तबरेज शम्सी ने सर्वाधिक 3 सफलता प्राप्त की. उनके अलावा मार्को जेनसन, कैप्टन एडेन मार्कराम, केशव महाराज और कागिसो रबाडा ने क्रमशः 1-1 विकेट चटकाए. 

WI vs SA: कागिसो रबाडा ने अकील होसेन को दिखाई पवेलियन की राह

West Indies vs South Africa LIVE Score, T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज की टीम को 8वां झटका अकील होसेन के रूप में लगा है. होसेन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 11 गेंद में 6 रन बनाने में कामयाब रहे. उन्हें कागिसो रबाडा ने पवेलियन की राह दिखाई है.

WI vs SA: आंद्रे रसेल हुए रन आउट

West Indies vs South Africa LIVE Score, T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज की टीम को 7वां झटका आंद्रे रसेल के रूप में लगा है. रसेल टीम के लिए 7वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए एनरिक नॉर्टजे की गेंद पर रन आउट हुए हैं. टीम का स्कोर 17.1 ओवरों की समाप्ति के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 117 रन है.

WI vs SA: रोस्टन चेस का भी धैर्य टूटा, वेस्टइंडीज को लगा 6वां झटका

West Indies vs South Africa LIVE Score, T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज की टीम को 6वां झटका रोस्टन चेस के रूप में लगा है. चेस चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंद में 52 रन बनाने में कामयाब रहे. उन्हें भी तबरेज शम्सी ने पवेलियन की राह दिखाई है. कागिसो रबाडा ने उनका शानदार कैच पकड़ा है.

WI vs SA: वेस्टइंडीज की आधी टीम लौटी पवेलियन, एंटीगुआ में अफ्रीकी गेंदबाज मचा रहे हैं गदर

West Indies vs South Africa LIVE Score, T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज की आधी टीम पवेलियन लौट गई है. टीम को 5वां झटका शेरफेन रदरफोर्ड के रूप में लगा है. रदरफोर्ड 6वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए बिना खाता खोले तबरेज शम्सी के तीसरे शिकार बने हैं. टीम का स्कोर 13.5 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 94 रन है.

WI vs SA: वेस्टइंडीज को लगे लगातार 2 बड़े झटके, फिर मुसीबत में घिरी टीम

West Indies vs South Africa LIVE Score, T20 World Cup 2024: कैरेबियन टीम को चौथा बड़ा झटका कैप्टन रोवमैन पॉवेल को लगा है. पॉवेल 5वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 2 गेंद में महज 1 रन बनाकर तबरेज शम्सी के दूसरे शिकार बने हैं. लगातार दो झटकों से एक बार फिर कैरेबियन टीम में मुसीबत में फंस गई है. टीम का स्कोर 12.4 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 89 रन है.

WI vs SA: मेयर्स आउट, वेस्टइंडीज को लगा तीसरा झटका

West Indies vs South Africa LIVE Score, T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज की टीम को तीसरा झटका काइल मेयर्स के रूप में लगा है. मेयर्स पारी का आगाज करते हुए 34 गेंद में 35 रन बनाने में कामयाब रहे. उन्हें तबरेज शम्सी ने ट्रिस्टन स्टब्स के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है.

WI vs SA: एंटीगुआ में महफिल लूट रहे हैं मेयर्स और चेस

West Indies vs South Africa LIVE Score, T20 World Cup 2024: एक समय टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज का हाल बेहाल था. टीम ने 1.1 ओवरों में ही 2 बड़े विकेट गंवा दिए थे. लेकिन काइल मेयर्स और रोस्टन चेस ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की जबर्दस्त तरीके से वापसी कराई है. टीम का स्कोर 11.5 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 86 रन है.

WI vs SA: मेयर्स और चेस ने वेस्टइंडीज की कराई वापसी, जानें 10 ओवर के बाद टीम का क्या है हाल

West Indies vs South Africa LIVE Score, T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी पारी के 10 ओवर समाप्त हो गए हैं. टीम ने 10 ओवरों की समाप्ति के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 69 रन बनाए हैं मैदान में काइल मेयर्स (29) और रोस्टन चेस (33) मौजूद हैं. आउट होने वाले खिलाड़ी शाई होप (0) और निकोलस पूरन (01) हैं.

WI vs SA: कैच पकड़ते हुए आपस में टकराए जेनसन और रबाडा, मार्को हुए चोटिल

West Indies vs South Africa LIVE Score, T20 World Cup 2024: कैच पकड़ने के प्रयास में मार्को जेनसन और कागिसो रबाडा बुरी तरह से टकरा गए हैं. जेनसन को बुरी तरह से चोट आई है और वह मैदान छोड़कर ड्रेसिंग रूम में चले गए हैं.

WI vs SA: आज खामोश रहा निकोलस पूरन का बल्ला

West Indies vs South Africa LIVE Score, T20 World Cup 2024: एंटीगुआ में वेस्टइंडीज की टीम को विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन से एक बेहतरीन पारी की ऊम्मीद थी, लेकिन तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 3 गेंद में महज 1 रन बनाकर वह पवेलियन चलते बने. उन्हें कैप्टन एडेन मार्कराम ने अपने जाल में फंसाया.

WI vs SA: मेयर्स और चेस ने कैरेबियन पारी को संभाला, पहले पॉवरप्ले में ठोके 47/2 रन

West Indies vs South Africa LIVE Score, T20 World Cup 2024: एंटीगुआ में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम पहले पॉवरप्ले में 2 विकेट के नुकसान पर 47 रन बनाने में कामयाब हुई है. टीम के लिए फिलहाल काइल मेयर्स (19) और रोस्टन चेस (21) क्रीज पर मौजूद हैं.

WI vs SA: निर्णायक मैच में नहीं चला शाई होप का बल्ला

West Indies vs South Africa LIVE Score, T20 World Cup 2024: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वेस्टइंडीज की टीम को पहला झटका सलामी बल्लेबाज शाई होप के रूप में लगा है. होप बिना खाता खोले मार्को जेनसन का शिकार बने. उनका शानदार कैच ट्रिस्टन स्टब्स ने पकड़ा.

WI vs SA: पहले बल्लेबाजी करते हुए लड़खड़ाई वेस्टइंडीज, गंवाए 2 बड़े विकेट

West Indies vs South Africa LIVE Score, T20 World Cup 2024: एंटीगुआ में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब हुई है. टीम ने 4 ओवरों तक ही अपने 2 बड़े विकेट गवां दिए हैं. आउट होने वाले खिलाड़ी शाई होप (0) और विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन (01) हैं. होप को जहां मार्को जेनसन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया है. वहीं पूरन कैप्टन एडेन मार्कराम के शिकार बने हैं. मौजूदा समय में टीम के लिए काइल मेयर्स (07) और रोस्टन चेस (14) क्रीज पर मौजूद हैं और पारी को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं. टीम का स्कोर 28 रन है. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: