T20 World Cup 2024: साल 2024 के क्रिकेट महासमर की तारीखों का ऐलान हो गया है. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 1 जून से होगी. टीम इंडिया के सभी ग्रुप स्टेज मुकाबले संयुक्त राज्य अमेरिका में सभी खेले जायेंगे. टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मुकाबला (USA vs Canada) यूएसए बनाम कनाडा (ICC T20 WC 2024 Started From June 1) के बीच 1 जून को खेला जायेगा. टीम इंडिया के लिए साल 2024 में आईसीसी ट्रॉफी जीतने का एक सुनहरा मौका होगा. टीम इंडिया की बात करें तो साल 2023 में वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद टीम इंडिया को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इस बार टीम इंडिया कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहेगी.
शेड्यूल के ऐलान के साथ ही टी20 विश्व कप के महामुकाबले को लेकर भी अब तस्वीरें साफ हो गई हैं. जी हां भारत और पाकिस्तान ये दोनों टीम अब 9 जून को (IND vs PAK T20 WC 2024) न्यूयॉर्क में भिड़ेगी.
USA Vs Canada in the opening match of 2024 T20 World Cup on 1st June. pic.twitter.com/UBUDOSs6Pt
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 5, 2024
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत का शेड्यूल:
5 जून को भारत बनाम आयरलैंड
9 जून को भारत बनाम पाकिस्तान
12 जून को भारत बनाम यूएसए
15 जून को भारत बनाम कनाडा
* टीम इंडिया के सभी ग्रुप स्टेज मुकाबले संयुक्त राज्य अमेरिका में सभी खेले जायेंगे.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए चार ग्रुपों में बटी हैं टीमें
* ग्रुप ए में - भारत, पाकिस्तान, यूएसए, कनाडा और आयरलैंड की टीम
* ग्रुप बी में - ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, नामीबिया, स्कॉटलैंड और ओमान
*ग्रुप सी में - न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा और पापुआ न्यू गिनी
*ग्रुप डी में - साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स और नेपाल
Groups of T20 World Cup 2024. 🏆 pic.twitter.com/If2Dyo6GTK
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 5, 2024
The Schedule of T20 World Cup 2024. 🏆⭐ pic.twitter.com/qWbeWJbVGe
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 5, 2024
टी20 विश्व कप 2024:
उद्घाटन मैच - 1 जून, यूएसए बनाम कनाडा
पहला सेमीफाइनल - 26 जून, गुयाना
दूसरा सेमीफाइनल - 27 जून, त्रिनिदाद
फाइनल - 29 जून, बारबाडोस
2007 से 2022 तक टी20 विश्व कप विजेताओं की सूची
वर्ष विजेता
2007 भारत
2009 पाकिस्तान
2010 इंग्लैंड
2012 वेस्टइंडीज
2014 श्रीलंका
2016 वेस्टइंडीज
2021 ऑस्ट्रेलिया
2022 इंग्लैंड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं