T20 World Cup 2022 Points Table: बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे (Bangladesh vs Zimbabwe) को बेहद ही रोमांचक मैच में 3 रन से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप 2 के प्वाइंट्स टेबल ( T20 World Cup 2022 Points Table) में अपनी स्थिति सुधार ली है. भारत 4 अंक के साथ पहले नंबर पर है तो वहीं दूसरे नंबर पर बांग्लादेश की टीम पहुंच गई है. भारतीय टीम का नेटरनरेट+1.43 का है तो वहीं बांग्लादेश 3 मैच में 2 मैच जीतकर दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. बांग्लादेश का नेटरन रेट -1.53 है. बांग्लादेश को मिली जीत ने पाकिस्तान की स्थिती अब ग्रुप 2 में डावाडोल कर दी है. अब पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो अपने सभी मैच जीतने होंगे. बता दें कि बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद को बनाए रखा है.
Group 2 after Bangladesh win - 2 teams with 4 points, 2 teams with 3 points and 2 teams yet to open their account. pic.twitter.com/K3vqiT87EU
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 30, 2022
ग्रुप 2 में कैसा है अबतक तक समीकरण
बांग्लादेश की जीत के बाद 2 टीम प्वाइंट्स टेबल (Super 12 Group 2) में 4 अंक पर है तो वहीं 2 टीम के पास 3 अंक हैं. इसके अलावा पाकिस्तान ने नीदरलैंड के खिलाफ जीत हासिल करके जीत का खाता खोल दिया है. यानि टी-20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण दिलचस्प बनता जा रहा है.
जिम्बाब्वे-बांग्लादेश का रोमांचक मैच
मैच की बात करें को बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 7 विकेट पर 150 रन बनाए थे, जिसके बाद जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 147 रन ही बना सकी. जिम्बाब्वे की ओर से सीन विलियम्स ने सबसे ज्यादा 42 गेंद पर 64 रन बनाए. सीन विलियम्स को शाकिब अल हसन ने रन आउट कर पवेलियन की राह दिखाई थी.
🐯 Bangladesh stay alive in semi-final race
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 30, 2022
🕰️ Veterans turn back the clock with vintage performances
🔥 Shanto, Taskin shine on big stage
All the talking points from another final over thriller at The Gabba 👇#T20WorldCup | #BANvZIM https://t.co/XBALnDjYmE
दूसरी ओर बांग्लादेश बल्लेबाज नजमुल हुसैन शांटो के क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में पहले अर्धशतक की बदौलत बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सात विकेट 150 रन बनाये थे. शांटो ने 55 गेंद में 71 रन की अपनी पारी के दौरान सात चौके और एक छक्का जड़ा.
"आपने भी शोएब मलिक को नहीं किया था विश्व कप की टीम में शामिल...", जब फैंस ने वसीम अकरम को किया ट्रोल
IND vs SA T20 World Cup: आज के मैच में भारत की जीत की दुआ करेगा पाकिस्तान, जानिए क्यों ?
आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगी कांटे की टक्कर, भारत को रहना होगा सावधान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं