T20 World Cup Bangladesh vs Zimbabwe: बांग्लादेश और जिम्बाब्वे (Bangladesh vs Zimbabwe) के बीच मैच काफी रोमांचक रहा. दरअसल, आखिरी गेंद पर पहले जिम्बाब्वे को 1 गेंद पर 5 रन चाहिए, उसी समय मोसादेक हुसैन (Mosaddek Hossai) की गेंद पर जिम्बाब्वे बल्लेबाज मुजराबनी (Blessing Muzarabani) स्टंप आउट हो गए लेकिन वह गेंद नो बॉल रही. दरअसल, बांग्लादेशी विकेटकीपर ने गेंद को विकेट के आगे पकड़कर बल्लेबाज को स्टंप किया था. जिसके बाद आखिर में अंपायर ने इस गेंद को नो बॉल करार दे दिया. जिस समय यह घटना हुई उस समय बांग्लादेश की टीम जीत का जश्न मना रही थी. यही नहीं सभी प्लेयर अपने पवेलियन की ओर पहुंच गए थे. लेकिन टीवी रिप्ले में देखने के बाद अंपायर ने नो बॉल का फैसला किया. ऐसे में फिर से मैच शुरू हुआ और फिर जिम्बाब्वे को जीत के लिए 1 गेंद पर 4 रनों की जरूरत थी.
Group 2 after Bangladesh win - 2 teams with 4 points, 2 teams with 3 points and 2 teams yet to open their account. pic.twitter.com/K3vqiT87EU
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 30, 2022
आखिरी गेंद पर नहीं बना रन
आखिरकार किस्मत ने जिम्बाब्वे को मैच जीतने का एक और मौका दिया लेकिन बल्लेबाज मुजराबनी ने मोसादेक हुसैन की गेंद पर चौका नहीं लगा पाए और गेंद पर कोई रन नहीं बन सका. इस तरह से रोमांचक मैच में जिम्बाब्वे को 3 रन से हार नसीब हुई.
Wow, What A Thriller Match
— Bilal Khan (@bilalkhan6633) October 30, 2022
Congratulations Bangladesh 🇧🇩#ZIMvsBAN #Bangladesh #PAKvsNED No Ball pic.twitter.com/eMpzoqkcBK
No ball incident between Bangladesh & Zimbabwe match.#ZIMvsBAN #ZIMvBAN#BANvsZIM #BANvZIMpic.twitter.com/FXYKCVghuB
— Cricket Videos (@Crickket__Video) October 30, 2022
मैच की बात करें को बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 7 विकेट पर 150 रन बनाए थे, जिसके बाद जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 147 रन ही बना सकी. जिम्बाब्वे की ओर से सीन विलियम्स ने सबसे ज्यादा 42 गेंद पर 64 रन बनाए. सीन विलियम्स को शाकिब अल हसन ने रन आउट कर पवेलियन की राह दिखाई थी.
दूसरी ओर बांग्लादेश बल्लेबाज नजमुल हुसैन शांटो के क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में पहले अर्धशतक की बदौलत बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सात विकेट 150 रन बनाये थे. शांटो ने 55 गेंद में 71 रन की अपनी पारी के दौरान सात चौके और एक छक्का जड़ा.
"आपने भी शोएब मलिक को नहीं किया था विश्व कप की टीम में शामिल...", जब फैंस ने वसीम अकरम को किया ट्रोल
IND vs SA T20 World Cup: आज के मैच में भारत की जीत की दुआ करेगा पाकिस्तान, जानिए क्यों ?
आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगी कांटे की टक्कर, भारत को रहना होगा सावधान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं