T20 World Cup Final: ऑस्ट्रेलिया (Australia vs New Zealand) के खिलाफ कीवी कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने कप्तानी पारी खेली और जिस समय तेज गति को बढ़ाने का दवाब टीम पर था, उस समय विलियमसन ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर फैन्स का दिल जीत लिया. खासकर 11वें ओवर में विलियमसन ने तेज गेंदबाज मिचेल स्टॉर्क (Mitchell Starc) के ओवर में धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी की और 19 रन बटोर लिए. केन विलियमसन के इस खास अंदाज को देखकर फैन्स चकित रह गए. यही नहीं भारतीय क्रिकेटर अश्विन ने भी ट्वीट कर हैरानी व्यक्त की. दरअसल 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर स्टॉर्क ने विलियमसन को हाई फुल टॉस गेंद फेंकी, जिसपर भी विलियमसन ने हिम्म्त दिखाते हुए मिड विकेट पर चौका जमा दिया. हालांकि इस गेंद को अंपायर ने नो बॉल दिया और कीवी टीम को फ्री हिट मिल गिया. इसके बाद फ्री हिट पर स्टॉर्क ने यॉर्कर फेंकी जिसपर 2 रन बने. हालांकि इसी ओवर में विलियमसन का कैच जोश हेजलवुड से छूट गया था.
KANEE MAMAAAA
— Rashid Khan (@rashidkhan_19) November 14, 2021
Well played kane. Finish it off strong mate. What a player!!#T20WorldCup21
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) November 14, 2021
11वें ओवर में 19 रन
केन विलियमसन ने स्टॉर्क के ओवर में धमाल मचाते हुए 19 रन बनाए जिसमें 3 चौके शामिल रहे. विलियमसन ने इसके बाद अगले ओवर में अपना अर्धशतक भी जमाया और केवल 32 गेंद पर पचासा ठोक दिया. विलियमस के तूफान को देखकर क्रिकेटर और पूर्व क्रिकेटर सोशल मीडिया पर रिएक्ट करते हुए ट्वीट किया.
16वें ओवर में 22 रन
इसके बाद स्टॉर्क एक बार फिर 16वें ओवर में गेंदबाजी करने आए. इस ओवर में भी विलियमसन ने धमाका किया और कुल 22 रन ठोक डाले. स्टॉर्क के इस ओवर में 4 चौके और एक छक्के जमाने का कमाल विलियनसन ने कर दिखाया.
How on earth did Kane Williamson get that high full toss away for a boundary in front of mid wicket #NZvAUS
— Ashwin ???????? (@ashwinravi99) November 14, 2021
अश्विन ने किया रिएक्ट
हाई फुल टॉस पर विलियमसन ने शानदार अंदाज में चौका जमाया जिसे देखकर अश्विन चौंक गए और ट्वीट किए बिना नहीं रह सके. अश्विन ने ट्वीट करते हुए लिखा, केन विलियमसन ने मिड विकेट के सामने हाई फुल टॉस गेंद पर चौका कैसे हासिल कर लिया?
Captain Kane leading from the front on the big stage #T20WorldCup | #T20WorldCupFinal | #NZvAUS | https://t.co/1HyoPN4N0d pic.twitter.com/R7kFBpAMB4
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 14, 2021
विलियमसन ने बनाए 85 रन
केन विलियमसन शतक से चूक गए और 85 रन बनाकर आउट हुए, अपनी पारी में विलियमसन ने 48 गेंद का सामना किया जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. हेजलवुड ने उन्हें आउट कर पवेलियन भेजा.
WWE सुपरस्टार जॉन सीना ने शेयर की धोनी की तस्वीर, फैन्स के उड़ गए होश, चंद घंटों में हो गया वायरल
टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में 50 प्लस का स्कोर करने वाले दूसरे कप्तान
केन विलियमसन टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में कप्तान के तौर पर अर्धशतक जमाने वाले दुनिया के दूसरे कप्तान बन गए हैं. इससे पहले ऐसा कारनामा श्रीलंका के कुमार संगकारा ने 2009 में लॉर्ड्स के मैदान पर जमाया था.
VIDEO: न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, कई खिलाड़ियों को दिया गया आराम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं