टी-20 वर्ल्ड कप : न्यूजीलैंड के हाथों हार के बाद बोले कप्तान धोनी- बल्लेबाजों ने निराश किया

टी-20 वर्ल्ड कप : न्यूजीलैंड के हाथों हार के बाद बोले कप्तान धोनी- बल्लेबाजों ने निराश किया

धोनी ने कहा टीम परिस्थितियों से सही तरह से सामंजस्य नहीं बिठा पाई (AFP फोटो)

नागपुर:

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईसीसी वर्ल्ड टी-20 चैंपियनशिप के पहले मैच में ही न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उनकी टीम परिस्थितियों से सही तरह से सामंजस्य नहीं बिठा पाई। भारत ने धीमी पिच पर न्यूजीलैंड को सात विकेट पर 126 रन बनाने दिए थे, लेकिन इसके जवाब में उसकी टीम कीवी स्पिनरों के सामने नहीं टिक सकी और 18.1 ओवर में 79 रन पर ढेर हो गई।

कप्तान धोनी ने मैच के बाद कहा, 'यह कम स्कोर वाला विकेट था और मुझे लगता है कि हमने उन्हें अच्छे स्कोर पर रोक दिया, लेकिन बल्लेबाजों ने हमें निराश किया। शॉट का चयन अच्छा नहीं था और इससे आने वाले बल्लेबाज पर दबाव बना।' भारतीय कप्तान ने कहा कि न्यूजीलैंड की टीम ने परिस्थितियों का अच्छा फायदा उठाया। उन्होंने कहा, 'उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की और परिस्थितियों का अच्छा फायदा उठाया। हमारी टीम में परिस्थितियों से तालमेल बिठाने का अभाव दिखा। हम बेहतर तरीके से खेल सकते थे। बल्लेबाजों ने हमें निराश किया।'

उधर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने जीत पर खुशी जतायी और अपने गेंदबाजों की तारीफ की, जो रणनीति पर कारगर उतरे। उन्होंने कहा, 'हमारा अपने गेंदबाजों के लिए स्पष्ट संदेश था कि विकेट लेना ही सबसे बेहतर तरीका है। संयम बनाए रखना और दबाव बनाना है और हमने ऐसा अच्छी तरह से किया।'

न्यूजीलैंड टीम के बाएं हाथ के स्पिनर मिशेल सैंटनर ने 11 रन देकर चार विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। सैंटनर ने कहा, 'पिच थोड़ा स्पिन ले रही थी। उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और हमें कम स्कोर पर रोका, लेकिन हम अपनी रणनीति पर कायम रहे और मुझे खुशी है कि हमने मैच जीता। जडेजा वास्तव में गेंद को काफी स्पिन करा रहा था। हम 140 रन तक पहुंचना चाहते थे, लेकिन आखिर में 126 रन ही पर्याप्त साबित हुए।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)