विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2012

दक्षिण अफ्रीका में टी-20 मैच खेलेगा भारत

मुंबई: भारत ने दक्षिण अफ्रीका में भारतीयों के बसने के 150 बरस के मौके पर जोहानिसबर्ग में 30 मार्च को इस देश की राष्ट्रीय टीम के खिलाफ एकमात्र ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने की तैयारी कर ली है। ऐसी जानकारी मिली है।

सूत्रों ने कहा, ‘‘यही टीम (एशिया कप टीम), कुछ बदलावों के साथ, 28 मार्च को दक्षिण अफ्रीका रवाना होगी और भारतीयों के वहां बसने के 150 बरस पूरे होने के मौके पर 30 मार्च को एकमात्र टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी।’’ एशिया कप टीम में शामिल टी-20 अंतरराष्ट्रीय नहीं खेलने वाले सीनियर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की जगह कर्नाटक के रोबिन उथप्पा को दक्षिण अफ्रीका भेजे जाने की संभावना है।

एशिया कप का आयोजन 11 से 22 मार्च तक बांग्लादेश में होगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय वांडर्स मैदान पर खेला जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
T-20, South Africa, टी-20, साउथ अफ्रीका, Indian Cricket Team, भारतीय क्रिकेट टीम