टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत ने 30 संभावितों का ऐलान कर दिया है। इनमें संजू सैम्सन और उन्मुक्त चंद जैसे युवा खिलाड़ी मौजूद हैं।
साथ ही युवराज सिंह और हरभजन जैसे सीनियर्स ने भी जगह बनाई है। पार्थिव पटेल और अमित मिश्रा भी मौजूद हैं। हालांकि गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, ज़हीर ख़ान और यूसुफ़ पठान के नाम नहीं हैं। टूर्नामेंट 16 मार्च से बांग्लादेश में खेला जाना है।
आईसीसी विश्वकप के संभावितों की पहली सूची में यह नाम है : शिखर धवन, विरोट कोहली, सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, शमी, इशांत और दिनेश कार्तिक।
दूसरी सूची के नाम इस प्रकार हैं : विनय कुमार, बिन्नी, मोहित शर्मा, जाधव, युवराज, अमित मिश्रा, रजत, सैमसन, ईश्वर, उमेश, उन्मुक्त, मनदीप, भज्जी, एरन, नदीम, पार्थिव, कर्ण शर्मा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं