
मोहम्मद शमी ने यात्रा की यह फोटो अपने ट्विटर पर पोस्ट की है (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मो. शमी और उमेश ने फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं
इसमें टीम इंडिया के सदस्य अपने परिजनों के साथ हैं
सीरीज के दोनों टेस्ट आसानी से जीत चुकी है भारतीय टीम
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान के प्रशंसकों ने कोहली पर की छींटाकशी, शमी को आया गुस्सा
टीम इंडिया के सदस्य मोहम्मद शमी और उमेश यादव ने अशोक वाटिका के भ्रमण के फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं. शमी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जो फोटो डाले हैं, उसमें टीम के अन्य सदस्य कुलदीप यादव, ऋद्धिमान साहा, ईशांत शर्मा, उमेश यादव और केएल राहुल को उनके परिवार के साथ देखा जा सकता है.
Indiateam arrived Ashok Vatika is the place where Ravana kept the Sita captive.Ashok Vatika is a garden in the Sita Eliya in SriLanka @BCCI pic.twitter.com/3bd0rezspJ
— Mohammed Shami (@MdShami11) August 11, 2017
तेज गेंदबाज उमेश यादव ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट किया है. इसमें उमेश और उनकी पत्नी एक गहरे गड्ढे जैसे स्थान पर खड़े हुए हैं जिसे उन्होंने 'हनुमानजी के पैर का निशान' बताया है.
सोशल मीडिया पर डाले गए किसी भी फोटो में कप्तान विराट कोहली नहीं है. संभवत: वे इस इस टूर का हिस्सा नहीं थे. श्रीलंका दौरे में भारतीय टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. दौरे के शुरुआत दोनों टेस्ट मैच में टीम ने मेजबान श्रीलंका को चार दिन में ही बड़े अंतर से पराजित किया था.
वीडियो : टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज पर किया कब्जा, जडेजा ने दिखाई चमक
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है. यदि वह पल्लेकल टेस्ट में भी जीती तो सीरीज में मेजबान श्रीलंका का एकतरफा अंतर से सफाया कर देगी. अपने 85 साल के टेस्ट इतिहास में अब तक केवल एक बार विदेशी सरजमीं पर किसी सीरीज में तीन टेस्ट मैच जीतने वाली भारतीय टीम को अब श्रीलंका के खिलाफ वर्तमान टेस्ट सीरीज में न सिर्फ लगभग 50 साल बाद यह उपलब्धि दोहराने बल्कि विदेश में पहली बार लगातार तीन टेस्ट मैच जीतने का सुनहरा मौका मिला है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं