विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2016

सुशांत सिंह राजपूत के 150 दिनों में एमएस धोनी बनने की 'अनटोल्ड स्टोरी'... Video

सुशांत सिंह राजपूत के 150 दिनों में एमएस धोनी बनने की 'अनटोल्ड स्टोरी'... Video
धोनी के किरदार में सुशांत सिंह राजपूत (फिल्म का एक दृश्य)
नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत को फिल्म 'एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' में देखकर खुद धोनी को यह नहीं लगा कि वह सुशांत ही हैं. मतलब वह सुशांत को अपने किरदार में पूरी तरह उतरता देखकर देखकर हतप्रभ रह गए. जब सुशांत ने मीडिया से बात करते हुए यह कहा कि वह बायोपिक की तैयारी के दौरान सचमुच एमएस धोनी बन गए, तो यह कोई मजाक नहीं था, बल्कि उन्होंने इसके लिए 150 दिनों तक पसीना बहाया और धोनी को खुद में उतारने की सफल कोशिश की. धोनी के जीवन पर बनी यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज हो गई है. आइए हम जानते हैं कि सुशांत के धोनी बनने के सफर के बारे में-

खेला हेलिकॉप्टर शॉट और हो गया फ्रैक्चर
जब सुशांत ने धोनी बनने के लिए प्रयास शुरू किया, तो शुरुआती दौर में ही उन्हें चोट का सामना करना पड़ा. हुआ यह कि उन्होंने जब पहले ही दिन धोनी का मशहूर हेलिकॉप्टर शॉट खेलने की कोशिश की, तो उनकी एड़ी चोटिल हो गई. उन्होंने पीटीआई से बात करने के दौरान कहा था, 'पहले दिन में अंततः हेलिकॉप्टर शॉट खेलने में महारत हासिल करने में सफल रहा, लेकिन ऐसा करने के बाद मुझे दर्द महसूस हुआ. बाद में पता चला कि मुझे हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया है. फिर मुझे दो सप्ताह का ब्रेक लेना पड़ा. अब मैं हेलिकॉप्टर बहुत अच्छी तरह खेल सकता हूं.'

मोरे ने की मदद
टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज किरण मोरे ने सुशांत सिंह राजपूत को हेलिकॉप्टर शॉट सिखाने में मदद की. इसके साथ ही सुशांत ने इसके लिए एमएस धोनी के कई वीडियो देखे और उनकी स्टाइल, भाव-भंगिमाओं को हूबहू उतार लिया. यह किया...
  • धोनी जैसी हेयर स्टाइल अपनाई
  • विकेट के पीछे धोनी के अंदाज को अपनाने के लिए जमकर मेहनत की
  • हेलिकॉप्टर शॉट की जमकर प्रैक्टिस की, गेंद को वहीं हिट करने की कोशिश की, जहां धोनी आमतौर पर मारते हैं
  • कैप्टन कूल के माइंडसेट को समझा

वीडियो में देखिए सुशांत ने 150 दिनों की मेहनत से खुद को कैसे धोनी में बदल दिया:



न्यूयॉर्क में फिल्म के प्रमोशन के दौरान खुद एमएस धोनी ने कहा था, 'वह (सुशांत) कुछ क्रिकेटरों से बेहतर खेल दिखा सकते हैं.'

फिल्म में एमएस धोनी के पिता पान सिंह के रोल में जहां अनुपम खेर हैं, वहीं उनकी बहन की भूमिका में सलमान की फिल्म 'तेरे नाम' की अभिनेत्री भूमिका चावला, पूर्व प्रेमिका के रोल में दिशा पाटनी और साक्षी के किरदार में कियारा आडवाणी हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एमएस धोनी, सुशांत सिंह राजपूत, एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी, महेंद्र सिंह धोनी, धोनी की बायोपिक, MS Dhoni, Sushant Singh Rajput, MS Dhoni : The Untold Story, Mahendra Singh Dhoni, Ms Dhoni Biopic, Dhoni Biopic, Neeraj Pandey
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com