विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2020

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए सूर्यकुमार यादव को नहीं मिली भारतीय टीम में जगह, फैन्स हुए नाराज, कर डाली Memes की बरसात

India Tour of Australia 2020-21: ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. एक बार फिर सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) की अनदेखी चयनकर्ताओं ने की है

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए सूर्यकुमार यादव को नहीं मिली भारतीय टीम में जगह, फैन्स हुए नाराज, कर डाली Memes की बरसात
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए सूर्यकुमार यादव को नहीं मिली भारतीय टीम में जगह, फैन्स हुए नाराज, कर डाली Memes की बरसात
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान
रोहित शर्मा चोट के कारण टीम इंडिया का हिस्सा नहीं
एक बार फिर सूर्य कुमार यादव को नहीं मिली जगह

India Tour of Australia 2020-21: ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. एक बार फिर सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) की अनदेखी चयनकर्ताओं ने की है, टीम के ऐलान के बाद क्रिकेट फैन्स ने जब सूर्य कुमार यादव का नाम टीम इंडिया में नहीं देखा को काफी भड़के हुए नजर आए. सोशल मीडिया पर ट्वीट कर अपनी नाराजगी व्यक्त की है. लोगो का मानना है कि आईपीएल में बेहतरीन औऱ घेरलू क्रिकेट में शानदार परफॉर्मेस करने के बाद भी सूर्यकुमार यादव को वनडे या फिर टी-20 टीम में जगह क्यों नहीं दी गई. आईपीएल 2020 में 11 मैच खेलकर अबतक यादव ने 283 रन बनाए हैं हैं वहीं 2019 के आईपीएल में उनके बल्ले से 424 रन निकले थे. 2018 से लेकर 2020 आईपीएल तक कुल मिलाकर सूर्यकुमार ने 1219 रन अबतक बनाए हैं, छोटे फरॉर्मेट में शानदार परफॉर्मेंस के बाद भी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उऩका चयन नहीं किया गया है. 

भारत के सीमित ओवरों के उप-कप्तान और अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मांसपेशियों में खिंचाव के कारण सोमवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गयी तीनों प्रारूपों की टीम से बाहर हो गये. रोहित की गैरमौजूदगी में लोकेश राहुल (KL Rahul) उप-कप्तान की भूमिका में होंगे. विराट कोहली की अगुवाई वाली टेस्ट टीम में भी राहुल की वापसी हुई है. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को सीमित ओवरों की टीम में जगह नहीं मिली. वह हालांकि टेस्ट टीम में अपनी जगह बचाने में सफल रहे. बीसीसीआई चिकित्सा दल चोटिल तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और रोहित की निगरानी कर रहा है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम को तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के अलावा इतने ही मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला और चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलनी है. यह दौरा 27 नवंबर से शुरू होगा.

ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, वनडे, टी-20 और टेस्ट टीम में रोहित को जगह नहीं, जानें पूरी टीम

टी20 टीम :
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल (उप-कप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेट-कीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, वरुण चक्रवर्ती

वनडे टीम:
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, लोकेश राहुल (उप-कप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शारदुल ठाकुर

टेस्ट टीम:

विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी साव, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), जसप्रीत बुमराह ,मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: