Mumbai vs Saurashtra: रणजी ट्रॉफी 2022-23 (Ranji Trophy 2022-23) में अपने दूसरे मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने फिर से अपने तेवर दिखाएं हैं और धमाकेदार बैटिंग कर फैन्स को झूमने का मौका दिया है. सौराष्ट्र के खिलाफ मैच में सूर्या ने केवल 107 गेंद पर 95 रन की पारी खेली है. लगातार दो मैच में सूर्या शतक से चूक गए हैं लेकिन अपनी बल्लेबाजी से उन्होंने दिखा दिया है कि टेस्ट क्रिकेट में उनका कभी डेब्यू होगा तो वो किस अंदाज में बल्लेबाजी करेंगे. सौराष्ट्र के खिलाफ मैच में सूर्या ने 14 चौके और एक छक्के लगाकर 95 रन की पारी खेली. वहीं, इससे पहले वाले मैच में हैदराबाद के खिलाफ सूर्या ने 80 गेंद पर 90 रन बनाए थे जिसमें उन्होंने 15 चौके और एक छक्का लगाने का कमाल किया था.
सूर्यकुमार ने अपने दोनों मैच में तूफानी अंदाज में बैटिंग कर टीम मैनेजमेंट का ध्यान अपनी ओर खींचा है. बता दें कि भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर पर 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने को लेकर काफी अहम है.
अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम सीरीज के लिए सूर्या को टेस्ट में पहली बार मौका मिलता है या नहीं, यह देखना अब दिलचस्प होने वाला है. वैसे, सूर्या की ऐसी बल्लेबाजी ने यह उम्मीद जरूर जगाई है कि उन्हें यकीनन मौका मिल सकता है. सोशल मीडिया पर फैन्स अब सूर्या को टेस्ट टीम में देखना चाहते हैं. इसके लिए ट्वीट कर रिएक्शन भी दे रहे हैं.
Suryakumar Yadav in Ranji Trophy 2022 so far:
— 12th Khiladi (@12th_khiladi) December 28, 2022
90(80) vs Hyderabad
95(107) vs Saurashtra
Test call-up ? pic.twitter.com/ktvxhYubXz
Suryakumar Yadav scored 95 runs from 107 balls, missed out a well deserving hundred by just 5 runs, at one stage Mumbai was 6 for 2.
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 28, 2022
बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए हार्दिक पंड्या को जहां कप्तान बनाया गया है तो वहीं सूर्यकुमार यादव को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है. भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज का आगाज 3 जनवरी से होना है. इस साल यानि 2022 में सूर्या भारत की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं. यही नहीं, इस साल सूर्या ने अपनी बैटिंग का जलवा ऐसा दिखाया है कि वो टी-20 रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज हैं.
ये भी पढ़े-
IND vs SL: इस वजह से ऋषभ पंत को श्रीलंका के खिलाफ नहीं मिली किसी भी टीम में जगह
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं