'Hungry for more...' आरसीबी के खिलाफ तूफानी पारी खेलने के बाद सूर्यकुमार यादव ने किया ऐलान

IPL Surya Kumar Yadav: अपनी टीम को जीत दिलाने के बाद उन्होंने कहा  कि 'वह अपने खेल को अच्छी तरह से समझते हैं और उनके लिए मैच की परिस्थितियां अभ्यास सत्र का ही विस्तार भर हैं. सूर्यकुमार की 35 गेंदों पर 83 रन की पारी तथा नेहल बढ़ेरा के नाबाद 52 रन की मदद से मुंबई ने आरसीबी के खिलाफ छह विकेट से आसान जीत दर्ज की

'Hungry for more...' आरसीबी के खिलाफ तूफानी पारी खेलने के बाद सूर्यकुमार यादव ने किया ऐलान

IPL Surya Kumar Yadav

 Suryakumar Yadav: मुंबई इंडियंस के आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के खिलाफ तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और टीम को जीत दिलाने में सफल रही, सूर्या ने 35 गेंद पर 83 रन की पारी खेली, सूर्या ने अपनी पारी में 7 चौके और 6 छक्के लगाए. सूर्या की पारी के दम पर ही मुंबई की टीम मैच जीतने में सफल रही. मुंबई ने 17वें ओवर में ही मैच जीत लिया. सूर्यकुमार यादव को तूफानी पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द' मैच के खिताब से नवाजा गया है. सूर्या की बल्लेबाजी को देखकर कई दिग्गजों ने कमेंट किए, अब खुद 'मिस्टर 360 डिग्री' खिलाड़ी ने रिएक्ट किया है. सूर्या ने सोशल मीडिया पर अपनी बल्लेबाजी का वीडियो शेयर कर लिखा, 'और भूखा हूं..'

वहीं, अपनी टीम को जीत दिलाने के बाद उन्होंने कहा  कि 'वह अपने खेल को अच्छी तरह से समझते हैं और उनके लिए मैच की परिस्थितियां अभ्यास सत्र का ही विस्तार भर हैं. सूर्यकुमार की 35 गेंदों पर 83 रन की पारी तथा नेहल बढ़ेरा के नाबाद 52 रन की मदद से मुंबई ने आरसीबी के खिलाफ छह विकेट से आसान जीत दर्ज की. सूर्यकुमार ने मैच के बाद कहा,‘मैंने नेहल से कहा कि करारे शॉट जमाओ और खाली स्थानों पर शॉट खेलो. आप मैच में जैसा खेल खेलने का इरादा रखते हैं, आपका अभ्यास भी उसी पर आधारित होता है.'

उन्होंने कहा,‘‘ मैं जानता हूं कि मुझे किस क्षेत्र में रन बनाने हैं। हम खुले में अभ्यास करते हैं. मैं अपने खेल को अच्छी तरह से जानता हूं. मैं कुछ हटकर नहीं करता हूं. इस 32 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा कि आरसीबी के गेंदबाजों ने उन क्षेत्रों में गेंदबाजी करने का सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया जहां से उनके लिए बाउंड्री लगाना मुश्किल होता.


सूर्य कुमार ने कहा,‘टीम की दृष्टि से यह जीत हमारे लिए बेहद जरूरी थी। मुझे खुशी है कि हमने अपना घरेलू मैच शानदार अंदाज में जीता। मेरे कहने का मतलब है कि आरसीबी के गेंदबाज भी रणनीति के साथ मैदान पर उतरे थे. उन्होंने उस क्षेत्र में गेंद डालने का प्रयास किया जहां से मैदान के उस हिस्से में शॉट लगाना पड़ता जहां बाउंड्री सबसे दूर है.' (भाषा के साथ)

--- ये भी पढ़ें ---

* "विराट के आउट होने पर नवीन-उल-हक ने लगाई इंस्टाग्राम स्टोरी तो फैंस ने जमकर किया ट्रोल
* दिनेश कार्तिक की तबियत थी खराब, लेकिन फिर भी खेली तूफानी पारी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)