विज्ञापन
This Article is From May 22, 2021

जॉनी बैर्यस्टो भी दिग्गजों के बीच करने लगे ट्रेंड, तो फैंस ने बतायी असल वजह

शनिवार को छुट्टी के दिन कई दिग्गज सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुए. जाहिर है कि प्रशंसक इत्मिनान से अपने हीरो की खूबियों को बताने में जुटे हुए थे, लेकिन इसी बीच जब इंग्लैंड के जॉनी बैर्यस्टो भी ट्रेंड करने लगे, तो एक वर्ग हैरान रह गया, लेकिन जवाब देने वाला ध़ड़ा भी तुरंत ही हाजिर था.

जॉनी बैर्यस्टो भी दिग्गजों के बीच करने लगे ट्रेंड, तो फैंस ने बतायी असल वजह
सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज जॉनी बैर्यस्टो
नई दिल्ली:

शनिवार को सोशल मीडिया पर फैस कई मुद्दों पर चर्चा कर रहे थे, तो भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli), एमएस धोनी (MS Dhoni) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे दिग्गज देखते ही देखते इस मंच पर ट्रेंड करने लगे. बारी-बारी से इनके चाहने वालों ने इनका महिमा मंडन किया और इनके कारनाम गिनवाए. लेकिन इसी बीच जब दिग्गजों के बीच इंग्लैंड के विकेटकीपर जॉनी बैर्यस्टो भी ट्रेंड करने लगे, तो बहुत से लोगों को आश्चर्य हुआ. ऐसे में जॉनी के चाहने वाले अपने हीरो के पक्ष में सबूत लेकर आ गए. जॉनी के इन चाहने वालों ने बताया कि क्यों बैर्यस्टो भी किसी दिग्गज से कम नहीं हैं. जॉनी स्थगित हुए आईपीएल (IPL 2021) में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेेले. लेकिन उनके प्रदर्शन में नियमितता का अभाव रहा. एक मैच में धमाका करते, तो चार या पांच मैचों में खामोश हो जाते. यही वजह भी रही कि वह ओपनर से खिसककर मिड्ल ऑर्डर में पहुंच गए. बहरहाल, यह बात भी है कि उनके चाहने वालों की संख्या में कोई कमी नहीं है. 

विश्व कप जीतने वाले खिलाड़ी को रिटाय़रमेंट के बाद घर चलाने के लिए बनना पड़ा 'कारपेंटर'

अब आप समर्थकों की बात बस  सुनते जाइए

इस चाहने वाले ने उन्हें इंग्लैंड टीम में सबसे बड़ा मैच विनर करार दिया है. 

टी20 में लक्ष्य का पीछा करते हुए जॉनी बैर्यस्टो का औसत देखिए.

ये आंकड़े भी बहुत कुछ कहने के लिए काफी हैं.

45 साल के बल्लेबाज का तहलका, 15 छक्के और 15 चौका जड़ रचा इतिहास- Video

VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com