विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2016

फॉर्म में लौटे सुरेश रैना ने जड़े आतिशी 91 रन, तन्मय अग्रवाल भी चमके

फॉर्म में लौटे सुरेश रैना ने जड़े आतिशी 91 रन, तन्मय अग्रवाल भी चमके
सुरेश रैना ने तेज पारी खेली, लेकिन शतक से चूक गए (फाइल फोटो)
राजकोट: भारत के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना को लंबे समय से टीम इंडिया की ओर से खेलने का मौका नहीं मिला है. हालांकि उन्हें हाल ही में टीम में चुना गया था, लेकिन बीमार होने की वजह से वह बाहर हो गए थे. उनका प्रदर्शन भी पिछले कुछ समय से खास नहीं रहा था. आखिरकार उन्होंने फॉर्म में वापसी कर ली. रेलवे के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच के पहले दिन उत्तरप्रदेश को उन्होंने 259 रन तक पहुंचा दिया.

रेलवे ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया और उत्तरप्रदेश की आधी टीम को 96 रन के स्कोर पर पैवेलियन भेज दिया. पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म और फिटनेस समस्या से जूझ रहे रैना ने 109 गेंद में 91 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और एक छक्का शामिल था. वह हालांकि शतक से चूक गए और अनुरीत सिंह को रिटर्न कैच देकर लौटे.

नौवे नंबर के बल्लेबाज सौरभ कुमार ने 72 गेंद में नौ चौकों की मदद से 53 रन बनाए. रेलवे के लिए अनुरीत और कर्ण शर्मा ने चार चार विकेट लिए, जबकि करण ठाकुर को दो विकेट मिले. रेलवे ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 18 रन बना लिए थे.

तन्मय का शतक, हैदराबद के तीन विकेट पर 234 रन
वड़ोदरा में खेले जा रहे अन्य रणजी मैच में सलामी बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल के नाबाद शतक से हैदराबाद ने जम्मू कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 234 रन बना लिए. तन्मय ने धीमी बल्लेबाजी की, लेकिन उन्होंने शुरू से एक छोर संभाले रखा, वह अभी 275 गेंदों का सामना करके 106 रन पर खेल रहे हैं. उनकी पारी में 15 चौके शामिल हैं. बाए हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी पारी के दौरान कप्तान एस बद्रीनाथ (47) के साथ दूसरे विकेट के लिए 105 और बी अनिरुद्ध (46) के साथ तीसरे विकेट के लिए 93 रन की साझेदारियां कीं. जम्मू कश्मीर की तरफ से परवेज रसूल ने दो और समीउल्लाह बेग ने एक विकेट लिया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुरेश रैना, तन्मय अग्रवाल, टीम इंडिया, रणजी क्रिकेट, रणजी ट्रॉफी, Suresh Raina, Tanmay Agarwal, Team India, Ranji Trophy, Ranji Cricket