विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2015

आईपीएल-8 के पहले दो मैच में नहीं बने रन, सुरेश रैना अब भगवान की शरण में

3 अप्रैल को शादी रचाने वाले सुरेश रैना के लिए आईपीएल के पहले दौ मैच बिल्कुल साधारण रहे हैं।

उन्होंने दो मैचों में सिर्फ 18 रन बनाए और आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सुरेश रैना के लिए ये खराब प्रदर्शन कहा जा सकता है। वो अब अपनी नौ-ग्रहों की पूजा के लिए मंदिरों के दर्शन करते नज़र आ रहे हैं।

वह ग्रहों की पूजा कराने के लिए थिरुवेंकाडू, कीज़ापेरूमपल्लम औ थीरुपांबरम गांव में स्थित मंदिरों के दर्शन कर आए हैं। ट्विटर पर पोस्ट की गई ऐसी ही एक तस्वीर इस वक्त काफी सुर्खियों में हैं, जिसमें रैना ने सिर पर भभूत और चंदन लगा हुआ है।

चेन्नई सुपरकिंग्स के इस सितारे को देखने के लिए मंदिरों में काफी भीड़ जमा हो गई थी और सुरक्षा के भी पुख्ता इंतज़ाम थे। माना जा रहा है कि ग्रहों के दोष को दूर करने के लिए इन मंदिरों में लोग जाते हैं। अब देखना है कि मंदिरों के ये दर्शन से मैदान पर रैना का प्रदर्शन कितना सुधरता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुरेश रैना, आईपीएल-8, चेन्नई सुपरकिंग्स, मंदिर में सुरेश रैना, Suresh Raina, IPL-8, Chennai Superkings, Suresh Raina In Temple