
Suresh Raina Fun Time
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ के फाइनल में शनिवार को इंडिया लीजेंडस ने श्रीलंका लीजेंडस को 33 रनों से हराकर एक बार फिर इस टाइटल पर कब्ज़ा कर लिया. इसी बीच मैच के दौरान इंडिया लीजेंडस के बल्लेबाज़ सुरेश रैना मैदान पर श्रीलंकाई खिलाड़ी के साथ मस्ती करते हुए नज़र आए. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि श्रीलंकाई बल्लेबाज़ डीसील्वा जब क्रीज़ छोड़ने की कोशिश करते हैं तो सुरेश रैना पिच पर दौड़कर आते हैं और बॉल को उठाकर बल्लेबाज़ को डराने के अंदाज़ में उन्हें मज़ाक में चेतावनी देते हुए आगे बढ़ते हैं और उन्हें गले लगा लेते हैं. बल्लेबाज़ भी रैना की तरफ बढ़ते हैं और एक जादू की झप्पी उन्हें दे देते हैं. रैना के इस अंदाज़ को फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं.
Suresh Raina is a fantastic character in the game. pic.twitter.com/NW9jv4Mn1K
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 2, 2022
यह भी पढ़ें
माही वाला हेलिकॉप्टर शॉट देखने के बाद गदगद हुए रेल मंत्री, सोशल मीडिया पर कह दी ये बात
Jio ने IPL 2023 से पहले क्रिकेट लवर्स के लिए लाया धमाकेदार ऑफर, रोजाना 3GB डेटा के साथ मिलेंगे ये फायदे
क्रिकेट देखने के हैं शौकीन तो इस बार वनडे-टी20 या टेस्ट नहीं बल्कि OTT पर देखें पर ये शानदार मूवीज, क्रिकेट के साथ मिलेगा भरपूर एंटरटेनमेंट
आपको बता दें कि रोड सेफ्टी सीरीज़ के पहले सीज़न पर भी भारत ने ही कब्ज़ा किया था और अब दूसरी बार भी भारतीय टीम टाइटल को डिफेंड करने में कामयाब रही. मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट को नुकसान पर 195 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में श्रीलंका लीजेंडस 168 पर ही ऑल आउट हो गई और मैच हार गई. इंडिया लीजेंडस की तरफ से नमन ओझा ने शानदार शतकीय पारी खेली. जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी घोषित किया गया.