विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2018

इस टूर्नामेंट में नहीं बोला रैना का बल्ला, मध्य प्रदेश की यूपी पर आसान जीत

सुरेश रैना ने मैच में केवल एक रन बनाया, जबकि उत्तर प्रदेश की तरफ से सर्वाधिक स्कोर सरफराज खान (20) का रहा.

इस टूर्नामेंट में नहीं बोला रैना का बल्ला, मध्य प्रदेश की यूपी पर आसान जीत
उत्तर प्रदेश के कप्तान सुरेश रैना. (फाइल फोटो)
रायपुर: कप्तान सुरेश रैना सहित चोटी के बल्लेबाजों की नाकामी के कारण उत्तर प्रदेश को सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के मध्य क्षेत्र के एक मैच में मध्यप्रदेश के हाथों सात विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी. रैना ने केवल एक रन बनाया, जबकि उत्तर प्रदेश की तरफ से सर्वाधिक स्कोर सरफराज खान (20) का रहा.

यह भी पढ़ें : BCCI के 'इस पहले बड़े' चैलेंज में सुरेश रैना हुए फेल!

पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने वाली यूपी की टीम निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 108 रन ही बना पाई. मध्य प्रदेश ने रजत पाटीदार की नाबाद 51 रन की पारी और वेंकटेश अय्यर (नाबाद 27) के साथ उनकी चौथे विकेट के लिए 42 रन की अटूट साझेदारी से 17 ओवर में 110 रन बनाकर जीत दर्ज की.

VIDEO : मैदान पर की बदसलूकी तो पड़ेगा महंगा


मध्य क्षेत्र के ही एक अन्य मैच में छत्तीसगढ़ ने रेलवे को 25 रन से हराया. छत्तीसगढ़ ने कप्तान अमनदीप खरे की 57 गेंदों पर 90 रन की पारी की मदद से पांच विकेट पर 175 रन बनाए और इसके बाद रेलवे को आठ विकेट पर 150 रन पर रोक दिया. रेलवे की तरफ से कप्तान महेश रावत ने नाबाद 61 रन बनाए. 

(इनपुट : एजेंसी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com