विज्ञापन
This Article is From May 15, 2016

सुरेश रैना बन गए सुपर डैडी, आइए मिलते हैं GraciaRaina से

सुरेश रैना बन गए सुपर डैडी, आइए  मिलते हैं  GraciaRaina से
सुरेश रैना और प्रियंका (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: टीम इंडिया के क्रिकेटर  और गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना पापा बन गए हैं। रैना की पत्नी प्रियंका चौधरी ने एक बेटी को जन्म दिया है। रैना ने अपनी बेटी का तस्वीर ट्विटर पर भी साझा की है। सुरेश रैना ने अपने बेटी का नाम ग्रेसिया (Gracia) रखा है। सुरेश रैना ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी और अपनी बेटी की तस्वीर भी साझा की।  

 
पहले रैना  ने ट्विटर पर बेटी होने की खबर की पुष्टि की और लिखा कि मेरी सुन्दर बेटी Gracia का स्वागत कीजिए। लंबा  इंतजार करना पड़ा लेकिन अब बहुत अच्छा हुआ। मैं  गौरवान्वित पिता बन गया हूं। अब  मेरी बेटी फोटो शूट के लिए तैयार हो रही है। फिर कुछ देर बात रैना ने ट्विटर के जरिये अपनी बेटी की तस्वीर साझा की।

  कुछ दिन पहले सुरेश रैना अपनी पत्नी से मिलने के लिए हॉलैंड चले गए थे जिसकी वजह से कल का मैच उन्हें छोड़ना पड़ा था। कल यानि शनिवार को सोशल मीडिया में यह खबर चल गई थी कि रैना एक बेटी के पिता बन गए हैं लेकिन रैना को ट्वीट करके यह बताना पड़ा था कि वह अभी पिता नहीं बने हैं। अभी बेबी की इंतजार है। बेबी रास्ते में है लेकिन इंतजार करना मुश्किल हो रहा है।  

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुरेश रैना, बेटी का जन्म, रैना डैडी बने, ग्रेसिया, ट्वीट, Suresh Raina, Gracia, Tweet, Raina Become Father