सुप्रीम कोर्ट ने आज ललित मोदी के खिलाफ बीसीसीआई की याचिका पर सुनवाई के बाद कहा कि राजस्थान क्रिकेट संघ चुनाव के नतीजे वाला मुहरबंद लिफाफा 17 जनवरी को खोलेगा। अगर ललित मोदी राजस्थान क्रिकेट संघ का चुनाव जीत जाते हैं तो हम इस पूर्व आईपीएल आयुक्त के खिलाफ बीसीसीआई की आपत्ति पर सुनवाई करेंगे।
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में बीसीसीआई ने कहा था कि मोदी के राजस्थान क्रिकेट संघ से जुड़ने से बीसीसीआई की इमेज खराब होगी। इसके साथ बोर्ड ने मोदी के नॉमिनेशन को भी गलत बताया है।
गौरतलब है कि आरसीए के चुनाव में ललित मोदी के जीतने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। मोदी पर बीसीसीआई ने सितंबर 2013 में बैन लगाया था, लेकिन उन्होंने 2005 के राजस्थान स्पोर्ट्स एक्ट तहत चुनाव लड़ा था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं