विज्ञापन

SRH vs PBKS, IPL 2025: हैदराबाद ने पंजाब को 8 विकेट से धोया, अभिषेक शर्मा का तूफानी शतक

Sunrisers Hyderabad vs Punjab Kings, IPL 2025: पहली पाली में घरेलू मैदान राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पंजाब के बल्लेबाजों ने कत्ल-ए-आम मचाते हुए 245 बनाए, लेकिन यह स्कोर भी पंजाबियों का भला नहीं कर सका.

SRH vs PBKS, IPL 2025:  हैदराबाद ने पंजाब को 8 विकेट से धोया, अभिषेक शर्मा का तूफानी शतक
SRH vs PBKS: हैदराबाद ने पिछले कई मैच हारने के बाद घरेलू मैदान पर शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की
हैदराबाद:

Sunrisers Hyderabad vs Punjab Kings : अपने पहले मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद जीत के तरस गई सनराइजर्स हैदराबाद ने शनिवार को घरेलू मैदान पर बल्लेबाजी का तूफान मचाते हुए पंजाब किंग्स को 8 विकेट से रौंद दिया. लेफ्टी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (141 रन, 55 गेंद, 14 चौके, 10 छक्के) ने बल्ले से ऐसी सुनामी मचाई कि क्रिकेट जगत के साथ-साथ पंजाब टीम भी इसमें उड़ गई. किसी को भी अभिषेक की बैटिंग पर भरोसा नहीं हुआ, जिसने भी अंदाज देखा, वह इसमें बह गया. ट्रेविस हेड (66 रन, 37  गेंद, 9 चौके, 3 छक्के) ने भी अभिषेक का पूरा-पूरा साथ दिया, तो सनराइजर्स हैदराबाद ने 18.2 ओवरों में 2 विकेट खोकर ही मेगा इवेंट के इतिहास में दूसरे सबसे बड़े लक्ष्य (246) को हासिल कर लिया.

SCORE BOARD

पहली पाली में मेजबान हैदराबाद के खिलाफ आज के दिन के दूसरे मैच में उसके घरेलू मैदान राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पंजाब के बल्लेबाजों ने कत्ल-ए-आम मचाते हुए  उसके सामने 245 रनों का  विशाल लक्ष्य रखा. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनने के बाद युवा स्टार प्रियांश आर्य (36 रन, 13 गेंद, 2 चौके, 4 छक्के) और प्रभसिमरन सिंह (42 रन, 23 गेंद, 7 चौके, 1 छक्का) की तूफानी बल्लेबाजी से पंजाब ने चार ओवरों में ही 66 रन जोड़कर तूफानी शुरुआत की. और इस शुरुआत को ऊंचाई प्रदान की कप्तान श्रेयस अय्यर (82 रन, 36 गेंद, 6 चौके, 6 छक्के) ने, तो आखिरी ओवर में शमी को चार छक्के जड़ने वाले मारकस स्टोइनिस (नाबाद 34 रन, 11 गेंद, 1 चौका, 4 छक्के) ने भी तूफानी टच देने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ा. और इस समग्र प्रयास से पंजाब किंग्स ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर ही 245 का तूफानी स्कोर खड़ा कर दिया, लेकिन इतना बड़ा स्कोर बनाना भी पंजाब के काम नहीं आया.

पंजाब किंग्स ने टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करने का फैसला किया.  मैच में खेलीं  दोनों टीमों की फाइनल XI इस प्रकार रहीं: 

पंजाब किंग्स:  1. प्रियांश आर्य 2. प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर) 3. श्रेयस अय्यर (कप्तान) 4. मार्कस स्टोइनिस 5. नेहल बढेरा 6. शशांक सिंह 7. ग्लेन मैक्सवेल 8. लॉकी फर्ग्यूसन 9. मार्को येन्सन 10. अर्शदीप सिंह 11. युजवेंद्र चहल|

सनराइजर्स हैदराबाद:  1. ट्रैविस हेड, 2. अभिषेक शर्मा 3. ईशान किशन 4. नीतीश कुमार रेड्डी 5. हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर) 6. अनिकेत वर्मा 7. पैट कमिंस (कप्तान) 8. हर्षल पटेल 9. जीशान अंसारी 10. मोहम्मद शमी 11. इशान मलिंगा|


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: