
9.5 ओवर (1 रन) मिड ऑन की ओर गेंद को पुश करते हुए एक रन निकाला|
9.4 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को कवर्स की ओर साहा ने खेलकर एक रन निकाला|
9.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
9.2 ओवर (1 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला, एक रन मिला|
9.1 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|
टाइम आउट का हुआ समय!!! 9 ओवर की समाप्ति के बाद 57/2 हैदराबाद| ये दो नहीं बल्कि तीन हो जाती लेकिन साहा को नो बॉल पर एक जीवनदान मिल गया| इस बीच धोनी ने अपनी मेन गेंदबाजों को काफी अच्छे तरीके से रोटेट किया है| अब देखना है कि हैदराबाद का मध्यक्रम किस तरह से बल्लेबाज़ी करता है...
8.6 ओवर (1 रन) थर्ड मैन की दिशा में कट करते हुए सिंगल लिया|
8.5 ओवर (1 रन) फुलटॉस गेंद को कवर्स की ओर खेलकर सिंगल लिया| फील्डर ने गेंद को नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया लेकिन फील्डर क्रीज़ में आ गए|
8.4 ओवर (1 रन) सिंगल!!! बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
8.3 ओवर (2 रन) फ्री हिट गेंद का फ़ायदा साहा उठाने में कामयाब नहीं हो पाए| आगे डाली गई गेंद को डीप कवर्स की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन पूरा किया|
8.3 ओवर (1 रन) नो बॉल! ओहोहो!! ये क्या हुआ? आई हुई विकेट चली गई| साहा को मिला भाग्य का साथ| एक सिम्पल कैच था पॉइंट पर जडेजा द्वारा लेकिन जैसे ही सब इस विकेट का जश्न मनाने लगे नो बॉल का साइरेन बज गया और ख़ुशी ग़म में बदल गई| ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर थी ये गेंद जिसे कट तो किया था लेकिन हवा में मार बैठे सीधा फील्डर जडेजा की तरफ| एक आसान सा कैच पकड़ा गया था लेकिन नो बॉल ने बचा लिया|
8.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
8.1 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डीप पॉइंट की ओर पंच करते हुए 2 रन लिया|
7.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स की ओर खेला, रन का मौका नहीं मिल सका|
7.5 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की ओर पुश करते हुए एक रन लिया|
7.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
7.3 ओवर (1 रन) आगे डाली हुई बॉल को डीप पॉइंट की ओर ड्राइव करते हुए एक रन निकाला|
7.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल लिया|
7.1 ओवर (1 रन) फुलटॉस गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर सिंगल लिया|
6.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| ड्राइव लगाने गए थे बल्लेबाज़ और बीट हुए| एक सफल ओवर हुआ समाप्त| 45/2 हैदराबाद|
6.5 ओवर (0 रन) स्लोवर बॉल!! लो फुल टॉस थी, लेकिन सीधा शॉट फाइन लेग फील्डर की तरफ खेल दिया|
6.4 ओवर (1 रन) फुल टॉस!! सिंगल के साथ गर्ग ने खोला अपना खाता| पैड्स पर थी ये गेंद जिसे लेग साइड पर फ्लिक कर दिया और रन हासिल किया|
6.4 ओवर (1 रन) वाइड! काफी बड़ा वाइड!!! कीपर ने नहीं बल्कि स्लिप फील्डर रैना ने इसे पकड़ा|
6.3 ओवर (0 रन) आउट!!! एलबीडबल्यू आउट!!! डेड प्लम्ब!! हैदराबाद को लगा अभी तक का सबसे बड़ा झटका| केन विलियमसन 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ड्वेन ब्रावो ने आते ही अपना कमाल दिखाना शुरू कर दिया| पहले ही ओवर में हैदराबाद के कप्तान को अपना शिकार बना लिया| फुल लेंथ की डाली हुई आउटस्विंग गेंद को लेग साइड की ओर खेलने गए| गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ और बॉल सीधे पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने आउट करार दिया| साहा ने केन को रोका और कहा कि रिव्यु ले सकते हैं लेकिन उन्होंने मना कर दिया 43/2 हैदराबाद|
केन विलियमसन के आउट होने के बाद युवा प्रियम गर्ग क्रीज़ पर आये हैं...
6.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
6.2 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेला, रन नहीं मिला|
6.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलकर सिंगल लिया|
पॉवर प्ले की हुई समाप्ति| 6 ओवर के बाद 41/1 हैदराबाद| जेसन रॉय के रूप में केन की सेना को पहला झटका लगा है| ऐसे में अभी क्रीज़ पर रिद्धिमान साहा के साथ मिलकर हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन संभलकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं और टीम के स्कोर को आगे की ओर लेजा रहे| चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी की कोशिश होगी कि कुछ और विकटों को हासिल करते हुए हैदराबाद की टीम को बैकफुट पर डाला जाए...
5.6 ओवर (1 रन) हाई फुल टॉस!! उसका फायदा नहीं उठा पाए और मिड ऑफ़ की तरफ खेला| फील्डर वहाँपर तैनात थे लेकिन उनसे दूर जा गिरी ये गेंद| एक ही रन मिला| पॉवर प्ले हुआ समाप्त, 6 के बाद 41/1 हैदराबाद| एक ठोस शुरुआत कही जा सकती है इस स्लो पिच पर हैदराबाद द्वारा|
5.5 ओवर (0 रन) ग्रेट!! इस बार एक सेत्बल्लेबज़ को अपनी धीमी गति की गेंद से चकमा दे दिया| पूरी तरह से घूमकर मारने गए लेकिन गति से चकमा खा गए|
5.4 ओवर (1 रन) इस बार हलके हाथों से गेंद को पुश कर दिया जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
5.3 ओवर (4 रन) चौका! क्या चतुराई के साथ इस गेंद को खेला वो भी कीपर धोनी के सर के ऊपर से फाइन लेग बाउंड्री की तरफ चार रनों के लिए| केन को आप अक्सर ऐसे शॉट्स लगाते हुए नहीं देखते, आज देख लीजिये|
5.2 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल!! कसी हुई लाइन पर हो रही केन के खिलाफ गेंदबाजी| लेंथ बॉल को लेग साइड पर खेला, गैप हासिल नहीं हुआ|
5.1 ओवर (0 रन) आउटस्विंगर!! विलियमसन ने उसे बैकफुट से कवर्स की दिशा में पंच तो किया लेकिन सीधा फील्डर की ओर गई गेंद| कोई रन नहीं हुआ|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
9.6 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर फ्लिक करते हुए तेज़ी से 2 रन पूरा किया| 10 के बाद 63/2 हैदराबाद|