वेस्टइंडीज़ के मिस्ट्री स्पिनर सुनील नरेन को अगर अपनी आईपीएल टीम कोलकाता के लिए खेलना है तो एक और गेंदबाज़ी टेस्ट पास करना होगा। यह कहना है भारत क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया का।
डालमिया ने यह भी कहा कि उन्होंने कोलकाता टीम मैनेजमेंट को इस बात की जानकारी दी है कि जब तक चेन्नई में स्थित संस्था नरेन की गेंदबाज़ी एक्शन को क्लीन चिट नहीं देती तो नरेन को टेस्ट देने होंगे।
2014 में हुए चैंपियंस लीग टी20 टूर्नामेंट के दौरान सुनील नरेन के गेंदबाज़ी एक्शन पर सवाल उठे थे और उनके फ़ाइनल में खेलने पर बैन भी लगा दिया गया था।
अपने एक्शन को सही समय पर ठीक न कर पाने की वजह से ही वह भारत के दौरे पर आई वेस्टइंडीज़ टीम का हिस्सा नहीं थे और फिर विश्व कप से भी उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं