सर रवींद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) नाम तो आपने कई बार सुना होगा लेकिन 'Rockstar'कम ही सुना होगा. मोहाली में जिस खिलाड़ी ने शतक बनाया है वो 'सर' जड़ेजा नहीं बल्कि 'रॉकस्टार' जड़ेजा हैं. दरअसल ग्रेट स्पिनर शेन वार्न जिनका शुक्रवार को अचानक निधन हो गया वे जड़ेजा को रॉकस्टार कहकर बुलाते थे. जिस अंदाज में जड़ेजा ने शतक जड़ा और उसके बाद जश्न मनाया उसे देखकर वार्न की दिए उनके नाम को उन्होंने सही साबित भी कर दिया.
यह पढ़ें- देखिए KKR के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर के घर का VIDEO, सिम्पलिसिटी देख आप भी हो जाएंगे भावुक
'Rockstar' @imjadeja 👏👏@Paytm #INDvSL pic.twitter.com/JG25othE56
— BCCI (@BCCI) March 5, 2022
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट मैच में शतक अपने आलोचकों का करारा जवाब दिया है. जडेजा के टेस्ट करियर का यह दूसरा शतक है. इससे पहले जडेजा ने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट में नाबाद 100 रनों की पारी खेली थी. सर जडेजा ने 160 गेंद पर शतक जमाया. अपनी पारी में जडेजा ने 10 चौके लगाए. शेन वार्न ने उन्हें रॉकस्टार नाम दिया था. भारत की पारी को जडेजा ने अश्विन (Ashwin) के साथ मिलकर 400 के पार ले जाने में सफल रहे. दोनों ने मिलकर 7वें विकेट के लिए 130 रनों की साझेदारी थी. अश्विन 82 गेंद पर 61 रन बनाकर आउट हुए.
यह भी पढ़ें- शेन वार्न ने जिस साथी क्रिकेटर को कहा था 'स्वार्थी', आज उस खिलाड़ी का भी दिल दुखा, ऐसे किया रिएक्ट
जड़ेजा के शतक के दौरान कॉमेंट्री कर रहे ग्रेट सुनील गावस्कर ने बताया कि शेन वार्न ने उनको Rockstar निक नेम दिया था. रवींद्र जड़ेजा उस टीम का हिस्सा थे जिसने पहला आईपीएल खिताब शेन वार्न की कप्तानी में जीता था. हम ये कह सकते हैं कि आज जड़ेजा ने ये शतक लगाकर सही मायने में शेन वार्न को श्रंद्धाजलि दी है. जब जड़ेजा अपने शतक के बाद तलवार चलाने के अंदाज में जश्न मना रहे थे तो मोहम्मद सिराज ने भी उसी अंदाज में जश्न मनाया.
विराट कोहली पूरी करेंगे मैचों की 'सेंचुरी', 100 मैच खेलने वाले 12वें भारतीय बनेंगे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं