विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2014

कार एक्सिडेंट में बाल बाल बचे सुुनील गावस्कर

कार एक्सिडेंट में बाल बाल बचे सुुनील गावस्कर
लंदन:

भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर और इंग्लिश काउंटी टीम हैंपशायर के पूर्व खिलाड़ी मार्क निकोलस मैनचेस्टर से लंदन जाते हुए एक सड़क हादसे का शिकार हो गए, हालांकि उन्हें कोई चोट नहीं लगी।

समाचार पत्र मिड-डे के अनुसार गावस्कर और निकोलस जगुआर कार में एक दोस्त के साथ लंदन जा रहे थे। इसी दौरान दूसरी दिशा से आ रही एक कार से उनकी टक्कर हो गई।

इस टक्कर में उनकी गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई। घटना के वक्त सड़क गीली थी और वर्षा भी हो रही थी। गावस्कर और निकोलस स्काई स्पोर्ट्स चैनल के लिए बतौर क्रिकेट कमेंटेटर काम कर रहे हैं।

इस घटना के बाद गावस्कर ने कहा, 'भगवान ने हमें बचा लिया। यह बेहद भयानक हादसा था। शुक्र है कि किसी को चोट नहीं लगी।'

खबरों के अनुसार इस दुर्घटना के बाद गावस्कर और निकोलस अपनी क्षतिग्रस्त गाड़ी से ही नजदीक के रेलवे स्टेशन पहुंचे और फिर लंदन के लिए रवाना हो गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर, इंग्लैंड, लंदन, गावस्कर, Sunil Gawaskar, Legendary Batsman Sunil GAwaskar, England, London, सुनील गावस्कर