विज्ञापन

'क्रिकेट को नुकसान पहुंचाया गया... 'धोनी के लिए नियम को बदलने से भड़के सुनील गावस्कर, बयान ने मचाई खलबली

Sunil Gavaskar on Uncapped player rule: अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए बनाए गए नए नियम को लेकर सुनील गावस्कर ने अपनी नाराजगी जताई है. गावस्कर का मानना है कि ऑक्शन से पहले जिस तरह से अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए जो नियम बनाई गई थी वह ठीक नहीं थी.

'क्रिकेट को नुकसान पहुंचाया गया... 'धोनी के लिए  नियम को बदलने से भड़के सुनील गावस्कर, बयान ने मचाई खलबली
Sunil Gavaskar react on Uncapped player rule

Sunil Gavaskar angry reaction on Uncapped player rule : सुनील गावस्कर का अनकैप्ड खिलाड़ी नियम को लेकर बड़ा बयान आया है जिसने सुर्खियां बटोर ली है. गावस्कर ने अनकैप्ड खिलाड़ी नियम के बदलने को लेकर अपनी राय दी और माना है कि धोनी के लिए इस नियम को बदलना क्रिकेट के लिए नुकसान लेकर आया है. बता दें कि  आईपीएल 2025 सीजन से पहलेअनकैप्ड खिलाड़ी नियम वापस लाया गया, जिसके तहत पांच या उससे ज़्यादा सालों से इंटरनेशनल  क्रिकेट नहीं खेलने वाले खिलाड़ियों को अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन किया जा सकता है.  इस नियम की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने दिग्गज कप्तान एमएस धोनी को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया. अब जब सीएसके प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है तो भारत के दिग्गज पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने इस नियम में हुए बदलाव की आलोचना की है और यह कहा है कि अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करने की कीमत 4 करोड़ रुपये से कम होनी चाहिए.

गावस्कर ने स्पोर्ट्स स्टार में लिखे अपने कॉलम में लिखा है कि "इतनी अधिक कीमत युवा, अनकैप्ड खिलाड़ियों पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है". पूर्व भारतीय कप्तान ने लिखा, " भारतीय क्रिकेट किसी भी खिलाड़ी के जाने से थोड़ा दुखी होता है, चाहे वह सफल रहा हो या नहीं.  महेंद्र सिंह धोनी, जो पिछले साल नीलामी से पहले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए थे, को टीम में रखने करने के लिए अनकैप्ड खिलाड़ी के रकम को 4 करोड़ रुपये कर दिया गया था,.

गावस्कर ने आगे लिखा, "अचानक करोड़पति बनने वाले ज़्यादातर खिलाड़ी अभिभूत होते हैं, सबसे पहले तो उन्हें अचानक मिली अच्छी किस्मत से और फिर उन लोगों से मिलने की घबराहट से, जिनकी वे प्रशंसा करते थे और शायद उनसे मिलने का कभी सपना भी देखा था.  वे अक्सर अपने राज्य के शीर्ष 30 खिलाड़ियों की टीम का हिस्सा भी नहीं होते. "

गावस्कर ने आगे लिखा, "पिछले कुछ सालों में ऐसे अनकैप्ड खिलाड़ियों को याद करना मुश्किल है जिन्हें बड़ी रकम दी गई और वो कुछ चमत्कार करने में सफल रहे. हो सकता है कि अगले कुछ सालों में वह अनुभव के साथ थोड़ा बेहतर हो जाए. लेकिन अगर वह उसी लोकल लीग में खेल रहा है तो सुधार की संभावना बहुत ज्यादा नहीं होगी."

बता दें कि मेगा ऑक्शन से पहले  अनकैप्ड खिलाड़ियों को बनाए रखने के लिए 4 करोड़ रुपये की मूल्य सीमा आईपीएल 2022 की मेगा ऑक्शन से लागू है, जब धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में बनाए रखने की योजना बनाई गई थी.आईपीएल 2025 के लिए सबसे महंगे अनकैप्ड रिटेंशन 33 वर्षीय बल्लेबाज शशांक सिंह थे: 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: