Google CEO Sundar Pichai on Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत के लिए न केवल गेंद से बल्कि बल्ले से भी संकटमोचक साबित हो रहे हैं. सीरीज में पहले ही 18 विकेट चटका चुके बुमराह ने मंगलवार को ब्रिसबेन में तीसरे टेस्ट के चौथे दिन बल्ले से भी अपनी प्रतिभा दिखाई. उन्होंने और आकाश दीप ने आखिरी विकेट के लिए अहम नाबाद साझेदारी कर भारत को फॉलोऑन से बचाया. इस साझेदारी ने भारत के लिए टेस्ट मैच बचा लिया. एक दिन पहले बुमराह से जब भारत की बल्लेबाजी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मजेदार जवाब दिया. उन्होंने इसमें टेक दिग्गज गूगल का भी नाम लिया.
इस घटनाक्रम पर गूगल इंडिया और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी, जिन्हें क्रिकेट का बहुत बड़ा प्रशंसक माना जाता है. सोमवार को तीसरे दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बुमराह की बातचीत कुछ इस तरह हुई. एक रिपोर्टर ने पूछा: "हाय, जसप्रीत. बल्लेबाजी के बारे में आपका क्या आकलन है, हालाँकि आप इस सवाल का जवाब देने के लिए सबसे अच्छे व्यक्ति नहीं हैं, लेकिन गाबा की परिस्थितियों को देखते हुए टीम की स्थिति के बारे में आप क्या सोचते हैं?"
I only believe in Jassi Bhai 💪 https://t.co/Vs0WO5FfdJ
— Google India (@GoogleIndia) December 17, 2024
बुमराह: "यह एक दिलचस्प सवाल है. लेकिन, आप मेरी बल्लेबाजी क्षमता पर सवाल उठा रहे हैं. आपको गूगल का इस्तेमाल करके देखना चाहिए कि टेस्ट ओवर में सबसे ज़्यादा रन किसने बनाए हैं. बुमराह ने 2022 में बर्मिंघम में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन बनाए थे.
गूगल इंडिया ने X पर एक पोस्ट के साथ इस उल्लेख का जवाब दिया है. "मैं सिर्फ़ जस्सी भाई पर विश्वास करता हूँ," इसने बुमराह की टिप्पणी के वीडियो के साथ लिखा. यहां तक कि गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भी एक्स पर एक पोस्ट के जरिए दिलचस्प जवाब दिया, जो वायरल हो गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं