विज्ञापन
This Article is From May 24, 2013

श्रीनिवासन के होने तक टीम इंडिया को नहीं मिलेगा ‘सहारा’

श्रीनिवासन के होने तक टीम इंडिया को नहीं मिलेगा ‘सहारा’
नई दिल्ली: सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत राय ने एन श्रीनिवासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब तक वह बीसीसीआई प्रमुख के पद पर आसीन हैं तब तक सहारा समूह भारतीय क्रिकेट टीम का प्रायोजन नहीं करेगा।

राय ने कहा, ‘यह अनुचित, दुखद, परेशान करने वाला और घिनौना है। जब तक शशांक मनोहर थे तब तक हमारे उनसे बीसीसीआई से बहुत अच्छे रिश्ते रहे। लेकिन इसके बाद सब कुछ बेकार हो गया।’

राय पुणे वारियर्स फ्रेंचाइजी के मालिक हैं जिसने बीसीसीआई से वित्तीय मसलों के कारण आईपीएल से हटने का फैसला किया है।

सहारा प्रमुख से पूछा गया कि यदि श्रीनिवासन बोर्ड अध्यक्ष नहीं रहते तो क्या वह भारतीय क्रिकेट टीम के प्रायोजन पर फिर से विचार करेंगे, उन्होंने कहा, ‘मैं इसके लिए 'हां' कहूंगा। सब कुछ श्रीनिवासन के हिसाब से होता है। वह नहीं जानते कि बीसीसीआई जैसी खेल संस्था को संचालन कैसे करना है। किसी खेल संस्था के प्रमुख को इस तरह का अहंकारी नहीं होना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘इस तरह से कोई काम नहीं कर सकता। यदि सहारा ने कुछ भी गलत किया हो तो सारी जिम्मेदारी मेरी बनती है और यदि बीसीसीआई ने कुछ भी गलत किया हो तो अध्यक्ष होने के नाते यह उनकी जिम्मेदारी है।’

राय ने कहा, ‘किसी को कम से कम सभ्य और विनम्र तो होना चाहिए। मैंने कई बार उन्हें फोन किया, उन्हें पत्र लिखे लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया। इस तरह से खेल को नहीं बढ़ाया जा सकता है।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एन श्रीनिवासन, टीम इंडिया, सहारा, Subrata Roy Sahara, Team India, N Srinivasan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com