विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2015

सुब्रमण्यम स्वामी ने याचिका दायर कर कहा- सुपर किंग्स, रॉयल्स के साथ हुआ अन्याय

सुब्रमण्यम स्वामी ने याचिका दायर कर कहा- सुपर किंग्स, रॉयल्स के साथ हुआ अन्याय
चेन्नई सुपर किंग्स (फाइल फोटो)
चेन्नई: भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सोमवार को मद्रास उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की है। याचिका में उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीमों चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को निलंबित करने के फैसले पर सवाल उठाया है। स्वामी ने कहा कि आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी के हस्तक्षेप के कारण दोनों टीमों के साथ न्याय नहीं किया गया और इन पर एकतरफा कार्रवाई हुई है।

स्वामी ने याचिका में कहा है, "क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार की ओर से राजनीति से प्रेरित और गलत नियति से दाखिल की गई याचिका पर मुंबई उच्च न्यायालय, सर्वोच्च न्यायालय और न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मुकुल मुद्गल की अध्यक्षता वाली समिति और न्यायमूर्ति आरएम लोढ़ा समिति की कार्यवाही पूरी तरह गलत दिशा में हुई।"

भाजपा नेता ने अपने पास कुछ बेहद संवेदनशील दस्तावेज होने का भी दावा किया है तथा मामले से संबद्ध लोगों की पहचान गोपनीय रखने के उद्देश्य से वह इन दस्तावेजों को अदालत के समक्ष बंद लिफाफे में ही पेश करेंगे।

स्वामी के अनुसार इन दस्तावेजों से यह साबित हो जाएगा कि आईपीएल की दोनों टीमों के साथ अन्याय हुआ है और एकतरफा कार्रवाई की गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुब्रमण्यम स्वामी, मद्रास उच्च न्यायालय, आईपीएल, इंडियन प्रीमियर लीग, चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com