
- WCL 2025 का 15वां मुकाबला इंडिया चैंपियंस और वेस्टइंडीज चैंपियंस के बीच लीसेस्टर में हुआ.
- इंडिया चैंपियंस ने 40 गेंद शेष रहते पांच विकेट से जीत हासिल की और मुकाबला अपने नाम किया.
- स्टुअर्ट बिन्नी को उनकी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
India Champions vs West Indies Champions: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का 15वां मुकाबला 29 जुलाई को इंडिया चैंपियंस और वेस्टइंडीज चैंपियंस के बीच लीसेस्टर में खेला गया. जहां इंडिया चैंपियंस की टीम 40 गेंद शेष रहते पांच विकेट से बाजी मारने में कामयाब रही. मैच के हीरो ऑलराउंडर खिलाड़ी स्टुअर्ट बिन्नी रहे. जिन्होंने पहले गेंदबाजी के दौरान पहले अपने चार ओवरों के स्पेल में महज 17 रन खर्च करते हुए दो विकेट चटकाए. उसके बाद बल्लेबाजी के दौरान लक्ष्य का पीछा करते हुए 21 गेंदों में 238.09 की स्ट्राइक की रेट से 50 रनों की नाबाद विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेली. जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया.
144 रन बनाने में कामयाब हुई थी वेस्टइंडीज चैंपियंस
लीसेस्टर में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज चैंपियंस की टीम 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाने में कामयाब हुई थी. सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए ऑलराउंडर खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड सर्वोच्च स्कोरर रहे. मैच के दौरान उन्होंने कुल 43 गेदों का सामना किया. इस बीच 172.09 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 74 रन बनाने में कामयाब रहे. इस बीच उनके बल्ले से तीन चौके और आठ बेहतरीन छक्के निकले. उनके अलावा चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए ड्वेन स्मिथ ने 21 गेंदों में 20 रनों का योगदान दिया. बाकी के अन्य बल्लेबाज सिंगल डिजिट में ही आउट हुए.
What a match at WCL
— $undhar (@HemaSun24843198) July 29, 2025
INDIA need to chase 145 runs in 14.1 overs in order to qualify for the semifinals of WCL.
Stuart binny scored 50*(21) , the main man of the chase leading india to victory.
Yusaf pathan finishes the game and ran towards his kids to celebrate 😍🥹#WCL2025 pic.twitter.com/pMzqvGO81C
पीयूष चावला ने चटकाए सर्वाधिक तीन विकेट
इंडिया चैंपियंस की तरफ से पिछले मुकाबले में पीयूष चावला को सर्वाधिक तीन सफलता हाथ लगी. उनके अलावा वरुण एरोन और स्टुअर्ट बिन्नी ने क्रमशः दो-दो, जबकि पवन नेगी ने एक विकेट चटकाए.
40 गेंद शेष रहते टीम इंडिया को मिली जीत
वेस्टइंडीज चैंपियंस की तरफ से मिले 145 रनों के लक्ष्य को इंडिया चैंपियंस की टीम ने 40 गेंद शेष रहते 13.2 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. स्टुअर्ट बिन्नी (नाबाद 50) के अलावा पारी का आगाज करते हुए शिखर धवन ने 18 गेंद में 25, जबकि कैप्टन युवराज सिंह और यूसुफ पठान ने क्रमशः 21-21 रनों का योगदान दिया. मैच के दौरान पठान नाबाद रहे.
विकेट चटकाने में ड्वेन ब्रावो, ड्वेन स्मिथ और शेल्डन कॉटरेल रहे सफल
वेस्टइंडीज चैंपियंस की तरफ से इंडिया चैंपियंस के खिलाफ कुल तीन गेंदबाजों को सफलता मिली. जिसमें ड्वेन ब्रावो, ड्वेन स्मिथ और शेल्डन कॉटरेल का नाम शामिल है. ब्रावो और स्मिथ ने क्रमशः दो-दो, जबकि कॉटरेल ने एक विकेट चटकाए.
यह भी पढ़ें- सर गैरी सोबर्स और जैक्स कैलिस के बाद टेस्ट क्रिकेट में यह कारनामा करने वाले तीसरे ऑलराउंडर बने बेन स्टोक्स
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं