विज्ञापन

सर गैरी सोबर्स और जैक्स कैलिस के बाद टेस्ट क्रिकेट में यह कारनामा करने वाले तीसरे ऑलराउंडर बने बेन स्टोक्स

Ben Stokes, India vs England: सर गैरी सोबर्स और जैक्स कैलिस के बाद टेस्ट क्रिकेट में 7000 रन और 200 विकेट लेने वाले तीसरे ऑलराउंडर बने बेन स्टोक्स

सर गैरी सोबर्स और जैक्स कैलिस के बाद टेस्ट क्रिकेट में यह कारनामा करने वाले तीसरे ऑलराउंडर बने बेन स्टोक्स
Ben Stokes
  • इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने ओल्ड ट्रैफर्ड में 7,000 रन और 200 विकेट पूरे करने का अनोखा रिकॉर्ड बनाया.
  • बेन स्टोक्स ने चौथे दिन 141 रन की पारी खेलकर टेस्ट में दो साल बाद शतक जड़ा और टीम को मजबूती दी.
  • इंग्लैंड ने ओल्ड ट्रैफर्ड में 669 रनों की बड़ी पारी खेली, जो वहां का अब तक का सर्वोच्च स्कोर है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Ben Stokes, India vs England: इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में एक शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया और टेस्ट इतिहास में सर गारफील्ड सोबर्स और जैक्स कैलिस के बाद करियर में 7,000 रन और 200 विकेट लेने का कीर्तिमान हासिल किया. वह ऐसा करने वाले तीसरे ऑलराउंडर बन गए. इंग्लैंड के कप्तान ने अपने खास अंदाज में यह उपलब्धि हासिल की. उन्होंने चौथे दिन की शुरुआत में एक शानदार छक्का लगाया और फिर 141 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी ने टेस्ट में शतक लगाने का उनका दो साल का इंतजार भी खत्म किया. उनका आखिरी शतक जुलाई 2023 में एशेज के दौरान आया था.

तीसरे दिन मांसपेशियों की ऐंठन से जूझते हुए, 34 वर्षीय यह खिलाड़ी कुछ देर के लिए मैदान से बाहर चला गया, लेकिन जेमी स्मिथ के आउट होने के बाद वह वापस लौटे और शानदार अंदाज में खेलते हुए सिर्फ 34 गेंदों पर तीन गगनचुंबी छक्कों की मदद से अपने आखिरी 41 रन बनाए. जैसे ही वह मैदान से बाहर गए, दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया.

इंग्लैंड के बल्लेबाज की यह शानदार पारी थी. इंग्लैंड की इस पारी में बेन स्टोक्स, जो रूट (150 रन), और सलामी बल्लेबाज बेन डकेट व जैक क्रॉली के अर्धशतकों ने अहम भूमिका निभाई और मेजबानों ने 669 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया. यह टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड का पांचवां सबसे बड़ा स्कोर है और 2011 में बर्मिंघम में भारत के खिलाफ 710/7 के बाद दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है.

ओल्ड ट्रैफर्ड में यह इंग्लैंड का अब तक का सर्वोच्च पारी स्कोर भी था, जिसने 1934 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9/627 के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. इंग्लैंड की यह पारी 157 ओवरों तक चली, जिससे भारतीय गेंदबाजों के पसीने छूट गए. जसप्रीत बुमराह ने 33 ओवर फेंके—जो एक पारी में उनके दूसरे सबसे ज्यादा ओवर हैं. रवींद्र जडेजा ने 143 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज ने 47 रन पर ब्रायडन कार्से का कैच पकड़ा.

इससे पहले टेस्ट का तीसरा दिन इंग्लैंड के लिए कई उपलब्धियों से भरा रहा. जो रूट सर्वकालिक टेस्ट रन बनाने वालों की सूची में राहुल द्रविड़ (13,288), जैक्स कैलिस (13,289) और रिकी पोंटिंग (13,378) को पीछे छोड़ते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच गए. 13,409 रनों के साथ, वह अब केवल सचिन तेंदुलकर के 15,921 रनों के विशाल रिकॉर्ड से पीछे हैं.

यह भी पढ़ें- 'भूल गए क्या बीसीसीआई वाले...', Asia Cup 2025 का आया शेड्यूल तो आग बबूला हो गए देशवासी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com