विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2017

INDvsAUS:बीसीसीआई के रवैये पर स्‍टीव स्मिथ ने जताई निराशा, कहा-हमारे साथ ऐसा किया गया जो निराशाजनक है

INDvsAUS:बीसीसीआई के रवैये पर स्‍टीव स्मिथ ने जताई निराशा, कहा-हमारे साथ ऐसा किया गया जो निराशाजनक है
स्‍टीव स्मिथ ने कहा कि मैं निराश हूं कि बीसीसीआई ने इस वीडियो को अपलोड कर दिया (फाइल फोटो)
धर्मशाला: ऑस्‍ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारत-ऑस्‍ट्रेलिया सीरीज के दौरान कुछ मौकों पर अपने व्‍यवहार को लेकर भले ही माफी मांग ली हो, लेकिन  उन्‍होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से धर्मशाला टेस्ट के तीसरे दिन रविंद्र जडेजा और मैथ्यू वेड के बीच हुई बहस का वीडियो अपलोड करने पर निराशा जताई है.  बीसीसीआई की मीडिया टीम ने वीडियो अपलोड किया जिसमें दिखाया गया कि जब जडेजा बल्लेबाजी कर रहे थे तो वेड लगातार विकेट के पीछे उन्हें परेशान कर रहे थे.

स्मिथ ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘मैं थोड़ा निराश था कि बीसीसीआई ने मैटी और जडेजा के बीच मैदान पर हुई बातचीत अपलोड कर दी. पूरी सीरीज में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच यह होता रहा और उन्होंने हमारे साथ ऐसा किया जो निराशाजनक है.’ उन्होंने कहा,‘मैदान पर जो हुआ, वह मैदान पर रहना चाहिए. यह सब होता रहता है. ऐसी सीरीज में भावनाओं का सैलाब उमड़ता है. मैं निराश हूं कि बीसीसीआई ने इसे अपलोड कर दिया.’गौरतलब है कि टीम इंडिया की पहली पारी की बल्‍लेबाजी के दौरान वेड और जडेजा के बीच इस कदर छींटाकशी हुई थी कि अम्‍पायर को दखल देना पड़ा था. वेड इस दौरान ऑस्‍ट्रेलियाई स्पिनर नैथन लियोन की तारीफ करते हुए उनकी जडेजा के साथ तुलना करते रहे. लियोन की तारीफ में वेड ने मैदान पर कहा था, 'हर कंडीशन में तुम अच्छे हो . हर कंडीशन में. तुमको दुनिया में हर जगह विकेट मिलते हैं. तुम वन ट्रिक वाले नहीं हो.' हालांकि जडेजा ने इसके बाद लियोन की गेंद पर छक्का मारा था. लेकिन वेड रुके नहीं. वे लगातार कुछ न कुछ कहते रहे. मामला इतना आगे बढ़ा कि अंपायर को वेड से कहना पड़ा था कि आप अब बस कीजिए. जडेजा भी इसमें बराबर जवाब दे रहे थे. जडेजा ने वेड से कहा, 'मुझे समझ नहीं आता कि तुमको ऑस्ट्रेलियन टीम में लिया क्यों गया है. तुम इसके लायक नहीं हो.' (भाषा से भी इनपुट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतvsऑस्‍ट्रेलिया, धर्मशाला टेस्‍ट, स्‍टीव स्मिथ, बीसीसीआई, वीडियो, Steven Smith, Video, BCCI, India Vs Australia, Dharamsala Test
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com