
कैरी ओकीफी का मानना है कि मैदान पर स्टीव स्मिथ लगभग हर बात पर प्रतिक्रिया देते हैं (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कैरी ने कहा, कई मौकों पर स्टीव स्मिथ ने तिल का ताड़ बनाया
मैदान पर स्टीव ने लगभग हर बात पर प्रतिक्रिया व्यक्त की
सीरीज के दौरान कई बार विवादों में भी फंसे स्टीव स्मिथ
गौरतलब है कि चार टेस्ट मैचों की सीरीज के तहत धर्मशाला में हुआ आखिरी टेस्ट जीतकर टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा जमाया. क्रिकेट से इतर कई विवादों को लेकर भी यह सीरीज चर्चा में रही. डीआरएस मामले में ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंगरूम की ओर रुख करने पर स्टीव स्मिथ की टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के साथ बहस हुई. भारतीय टीम के मुरली विजय के एक कैच लपकने का दावा करने पर स्मिथ को पेवेलियन से उन्हें गाली देते हुए भी कैमरे ने कैद कर लिया. हालांकि स्मिथ ने सीरीज समाप्त होने के बाद अपने ऐसे व्यवहार के लिए माफी मांगी. उन्होंने कहा कि कई मौकों पर भावनाओं में बहने के कारण मैं ऐसा कर गया.
53 टेस्ट विकेट दर्ज हैं 67 वर्षीय कैरी ओकीफी के नाम
कैरी ओकीफी (ऑस्ट्रेलिया टीम के मौजूदा स्पिनर स्टीव ओकीफी नहीं) ने दाएं हाथ के लेग ब्रेक बॉलर की हैसियत से ऑस्ट्रेलिया के लिए 24 टेस्ट और दो वनडे मैच खेले. न्यू साउथ वेल्स के कैरी ने जनवरी 1971 में इंग्लैंड के खिलाफ मेलबर्न में अपने करियर का आगाज किया. 24 टेस्ट मैचों में उन्होंने 38.07 के औसत से 53 विकेट हासिल किए. इस दौरान 101 रन देकर पांच विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. दो वनडे मैचों में दो विकेट भी इस स्पिन गेंदबाज के नाम पर दर्ज हैं. (भाषा से इनपुट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारतvsऑस्ट्रेलिया, टेस्ट सीरीज, स्टीव स्मिथ, कप्तानी, कैरी ओकीफी, India Vs Australia, Test Series, Steve Smith, Captainship, Kerry O'Keeffe