विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2013

चैम्पियंस ट्रॉफी : पहले सेमीफाइनल में मैच रेफरी होंगे श्रीनाथ

लंदन: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ को मंगलवार को वर्तमान आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मैच के लिए मैच रेफरी नियुक्त किया गया। श्रीनाथ बुधवार को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मुकाबले में मैच रेफरी रहेंगे।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बताया कि बुधवार को होने वाले इस मैच में कुमार धर्मसेना और रॉड टकर मैदानी अम्पायर होंगे तथा ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड और स्टीव डेविस तीसरे और चौथे अम्पायर होंगे।

चैम्पियंस ट्रॉफी के गुरुवार को भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी क्रिस ब्रॉड मैच रेफरी रहेंगे। इस मैच में रिचर्ड केटलबरो और अलीम डार मैदानी अम्पायर होंगे तथा निजेल लांग और इयान गोल्ड तीसरे और चौथे अम्पायर होंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चैम्पियंस ट्रॉफी, Champians Trophy, सेमीफाइनल, Semi Final, मैच रेफरी, Srinath, श्रीनाथ