विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2012

सिडनी वनडे : बारिश के कारण खेल रुका

सिडनी: सिडनी क्रिकेट मैदान पर आस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के अंतर्गत शुक्रवार को खेला जा रहा मुकाबला बारिश के कारण रोक दिया गया है। खेल रोके जाने तक आस्ट्रेलिया ने 26 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 88 रन बना लिए थे।

हरफनमौला डेविड हसी 15 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि क्लिंट मैक्के को अभी अपना खाता खोलना है। इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मैथ्यू वेड के साथ पारी की शुरुआत करने आए विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर 13 रन के निजी योग पर पवेलियन लौट गए। वार्नर को लसिथ मलिंगा ने फरवीज महारूफ के हाथों कैच कराया। वार्नर ने 21 गेंदों पर दो चौके लगाए।

इस मुकाबले में कप्तान की भूमिका निभा रहे रिकी पोंटिंग दो रन के निजी योग पर फरवीज महारूफ की गेंद पर उन्हीं को कैच थमकार पवेलियन लौट गए। वेड ने विकेट पर रुकने की कोशिश जरूर की लेकिन वह भी 15 रन के निजी योग पर रन आउट हो गए। पिछले मुकाबले में आराम करने के बाद वापसी कर रहे माइकल हसी कुछ खास नहीं कर सके और वह 13 रन बनाकर एंजेलो मैथ्यूज की गेंद पर कुमार संगकारा को कैच थमा बैठे।

अपना दूसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे पीटर फॉरेस्ट को 16 रन के निजी योग पर महारूफ ने मैथ्यूज के हाथों कैच कराया जबकि हरफनमौला डेनियल क्रिस्टियन छह रन बनाकर थिसारा परेरा की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। श्रीलंका की ओर से महारूफ दो, मलिंगा, मैथ्यूज और परेरा ने एक-एक विकेट झटके।

ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले के लिए टीम में कुछ बदलाव किए हैं। चोट के कारण टीम से बाहर हुए नियमित कप्तान माइकल क्लार्क की जगह पर माइकल हसी की वापसी हुई है। ब्रेट ली को पहली बार इस सीरीज में खेलने का मौका मिला है। ली ने चोट से उबरकर वापसी की है जबकि रेयान हैरिस को टीम से बाहर रखा गया है वहीं जेवियर डोर्थी अपना स्थान बरकरार रखने में सफल रहे हैं।
श्रीलंका ने अपनी टीम में दो परिवर्तन किए हैं। खराब फॉर्म से गुजर रहे सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा की जगह लाहिरू थिरिमाने और सचित्रा सेनानायके की जगह महारूफ को अंतिम एकादश टीम में शामिल किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
India Vs Srilanka, Oneday In Australia, भारत बनाम श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया में वन डे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com