विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2015

कुमार संगकारा संन्यास पर पुनर्विचार करें : श्रीलंका के खेलमंत्री

कोलंबो:

श्रीलंका के खेलमंत्री नवीन दिसानायके ने दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज कुमार संगकारा से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की योजना पर पुनर्विचार करने को कहा और उनसे एक और साल के लिए खेलने की अपील की।

दिसानायके ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें उम्मीद है कि श्रीलंका क्रिकेट में आमूलचूल बदलाव के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से 37 वर्षीय संगकारा कुछ और समय खेलने के लिए मान जाएंगे।

दिसानायके ने कहा, खेल मंत्री के रूप में मैं कुमार से विनम्र अपील करता हूं कि वह संन्यास के अपने फैसले पर पुनर्विचार करें और देश के लिए कम से कम एक और साल खेलें। उन्होंने कहा, मैंने न्यूजीलैंड में वर्ल्डकप के दौरान संगकारा से बात की थी।

उन्होंने कहा, वह क्रिकेट प्रशासन से काफी निराश और नाखुश था और अब चीजें बदल गई हैं। इसलिए मुझे लगता है कि उसके मन बदलने की संभावना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कुमार संगकारा, कुमार संगाकारा, कुमार संगकारा का संन्यास, Kumar Sangakkara, Kumar Sangakkara Retirement
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com