विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2013

श्रीलंका ने पाकिस्तान का डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने का आग्रह ठुकराया

Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
श्रीलंका क्रिकेट की कार्यकारी समिति ने कहा कि राष्ट्रीय टीम प्रबंधन की राय थी कि दिन-रात्रि टेस्ट मुश्किल है, क्योंकि टीम ने गुलाबी गेंद का इस्तेमाल कर दूधिया रोशनी में अभ्यास नहीं किया है।
कोलंबो: श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने शुक्रवार को पाकिस्तान बोर्ड का संयुक्त अरब अमीरात में आगामी शृंखला के दौरान एक दिन-रात्रि टेस्ट खेलने का आग्रह ठुकरा दिया।

एसएलसी कार्यकारी समिति ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि राष्ट्रीय टीम प्रबंधन की राय थी कि दिन-रात्रि टेस्ट मुश्किल है, क्योंकि टीम ने गुलाबी गेंद का इस्तेमाल कर दूधिया रोशनी में अभ्यास नहीं किया है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को लगता है कि दिन-रात्रि टेस्ट मैच श्रीलंका और पाकिस्तान के वहां बसने वाले दर्शकों को लुभाएगा। पाकिस्तान दिन-रात्रि टेस्ट मैच खेलने वाला पहला देश बनने का इच्छुक था। वह इस साल के अंत में संयुक्त अरब अमीरात में श्रीलंका के खिलाफ पूर्ण सीरीज की मेजबानी कर रहा है, जिसमें वह एक दिन-रात्रि टेस्ट खेलना चाहता था।

पीसीबी ने दिसंबर-जनवरी में होने वाली तीन टेस्ट मैचों की शृंखला में से एक टेस्ट दूधिया रोशनी में अबुधाबी, शारजाह या दुबई में खेलने का प्रस्ताव दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
श्रीलंका-पाकिस्तान क्रिकेट सीरीज, श्रीलंका बनाम पाकिस्तान टेस्ट, Sri Lanka-Pak Test Cricket, Sri Lanka Vs Pak Test Series
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com