
WI vs SL: श्रीलंका के मुख्य कोच मिकी आर्थर (Mickey Arthur) और बल्लेबाज लाहिरू थिरिमाने (Lahiru Thirimanne) को इस महीने के अंत में होने वाले टीम के वेस्टइंडीज दौरे से पहले कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया है श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. श्रीलंका क्रिकेट ने कहा कि इस घटना के बाद वह दौरे के कार्यक्रम में बदलाव की संभावना खोज रहा है जिसके लिये मैचों की शुरूआत 20 फरवरी से होनी थी. कोचिंग स्टाफ, नेट गेंदबाजों और अन्य स्टॉफ सहित 36 सदस्यीय संभावित खिलाड़ियों की टीम का मंगलवार को पीसीआर परीक्षण कराया गया जिसके बाद दो मामले पॉजिटिव आये.
IND vs ENG: पहले टेस्ट मैच में मैदान पर उतरते ही जो रूट के नाम दर्ज होगा अनोखा संयोग
Hi guys got the news that I'm positive for covid 19. I have got zero symptoms and I still don't know where I infected the virus. But I have been informed authorities necessary details to prevent it going to others. Stay safe people.
— Lahiru Thirimanna (@thiri66) February 3, 2021
बोर्ड ने बयान में कहा, ‘‘ राष्ट्रीय टीम के वेस्टइंडीज के आगामी दौरे में हिस्सा लेने की तैयारियों में जुटे संभावित खिलाड़ियों और स्टॉफ की टीम का पीसीआर परीक्षण कराया गया जिसमें मुख्य कोच मिकी आर्थर और खिलाड़ी लाहिरू थिरिमाने कोविड-19 पॉजिटिव आये हैं.'' आर्थर और थिरिमाने दोनों को कोविड-19 पर सरकार के स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश दिया गया है.
T10: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान के बेटे ने मचाया धमाल, 22 गेंद पर 54 रन ठोक डाले..देखें Video
थिरिमाने ने ट्वीट कर पुष्टि की कि वह पॉजिटिव आये हैं लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें कोई भी लक्षण नहीं हैं. श्रीलंका को इस दौरे पर दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने थे. बोर्ड ने कहा, ‘‘मौजूदा हालात को देखते हुए श्रीलंका क्रिकेट वेस्टइंडीज के दौरे के कार्यक्रम में बदलाव की संभावना ढूंढ रहा है जिसे 20 फरवरी 2021 से शुरू होना था. ''
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं