विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2012

श्रीलंका सरकार लगाएगी मलिंगा पर बैन?

श्रीलंका सरकार लगाएगी मलिंगा पर बैन?
नई दिल्ली: श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा पर वहां की सरकार प्रतिबंध लगाने की सोच रही है, जिससे उनके क्रिकेट भविष्य पर प्रश्चचिह्न लग सकता है। मलिंगा को हाल ही में आईसीसी वर्ल्ड टी-20 टूर्नामेंट का ब्रांड एम्बैसेडर घोषित किया गया था।

श्रीलंका की सरकार ऐसे सभी खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव पर काम कर रही है, जो देश का प्रतिनिधित्व करने से मना कर रहे हैं।

गौरतलब है कि मलिंगा ने इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के चलते टेस्ट क्रिकेट खेलने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कम वेतन के चलते श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से अपना कॉन्ट्रैक्ट भी रिन्यू करवाने से इनकार कर दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Lasith Malinga, Sri Lankan Government To Ban Malinga, लसिथ मलिंगा, मलिंगा पर श्रीलंका सरकार का प्रतिबंध
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com