श्रीलंका ने लिया पिछली हार का बदला, दूसरे ODI में ऑस्ट्रेलिया को 26 रनों से हराया

मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने कहा कि इस तरह की स्लो पिच पर बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल होता है.

श्रीलंका ने लिया पिछली हार का बदला, दूसरे ODI में ऑस्ट्रेलिया को 26 रनों से हराया

मैच में ओवरों की संख्या घटाकर 43 कर दी गई थी

नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका (Sri Lanka VS Aus) के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को  26 रनों से हरा दिया. पांच मैचों की सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है. पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से जीता था. 

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.4 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाए थे लेकिन बाद में बारिश के चलते मैच को छोटा कर दिया गया और नया टारगेट 43 ओवर में 216 रन मिला. श्रीलंका की तरफ से किसी ने भी बहुत बड़ा स्कोर नहीं बनाया.  इस मैच में  चमिका करुणारत्ने को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया. 


ऑस्ट्रेलिया की टीम 189 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई.  अगर गेंदबाजी की बात करें तोदुशमंथा चमीरा, धनंजय डिसिल्वा को दो-दो जबकि करुणारतना ने तीन विकेट हासिल किए. इस मैदान पर ये अभी तक का सबसे छोटा स्कोर डिफेंड किया गया. इससे पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से ऑस्ट्रेलिया के नाम रही थी. अगर ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी की बात करें तो पैट कमिंस ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 8.4 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. 

मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने कहा कि इस तरह की स्लो पिच पर बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल होता है.

* ""IND vs SA: राजकोट में भारत के लिए 'करो या मरो' का मुकाबला, कप्तान ऋषभ पंत से फॉर्म में लौटने की उम्मीद


* VIDEO: 'वाइवा रूम से रोल नंबर 1 बाहर आते हुए..', Dinesh Karthik का ये पोस्ट धड़ल्ले से हो रहा वायरल

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


* IND vs IRE: राहुल त्रिपाठी ने NDTV से खास बातचीत में कही अपने दिल की बात, जानिए अपने सिलेक्शन पर क्या बोले