विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2022

Sri Lanka Crisis से एशिया कप 2022 का आयोजन एक बार फिर खतरे में, जानिए सनथ जयसूर्या ने क्या कहा

पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या ने उम्मीद जताई कि अगस्त में शुरू होने वाला एशिया कप (Asia Cup 2022) श्रीलंका में ही होगा. पूर्व कप्तान ने अपने देश के राजनेताओं को भी जमकर आड़े हाथों लिया. 

Sri Lanka Crisis से एशिया कप 2022 का आयोजन एक बार फिर खतरे में, जानिए सनथ जयसूर्या ने क्या कहा
Asia Cup 2022 का आयोजन श्रीलंका में होने की उन्मीद जताई
नई दिल्ली:

श्रीलंका को वित्तीय संकट (Sri Lanka Crisis) और अशांति से जूझते देख पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या (Sanath Jaysuriya) नाराज भी हैं और दुखी भी लेकिन उन्हें उम्मीद है कि देश में जल्दी ही लोकतंत्र बहाल होगा. पूर्व कप्तान और उपमहाद्वीप के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से एक जयसूर्या ने राजनेताओं को जमकर आड़े हाथों लिया. राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षा (Gotabaya Rajapaksa) की खराब आर्थिक नीतियों का खामियाजा देश को भुगतना पड़ रहा है. वह मालदीव भाग गए हैं और उनके सरकारी आवास पर आम जनता ने कब्जा कर लिया है.

जयसूर्या ने पीटीआई से बातचीत में कहा, “यह बहुत दुखद स्थिति है. मेरा देश संकट के दौर में है और जरूरी खानपान के सामान के लिए लोगों को लंबी कतार में लगा देखकर मुझे बहुत कष्ट हो रहा है. बिजली नहीं है, ईंधन नहीं है और जरूरी दवाइयां भी नहीं है. इससे बुरा क्या हो सकता है.”

उन्होंने उम्मीद जताई कि अगस्त में शुरू होने वाला एशिया कप (Asia Cup 2022) श्रीलंका में ही होगा. उन्होंने कहा, “मुझे पूरी उम्मीद है कि यह टूर्नामेंट होगा. इसे कोई खतरा नहीं है. श्रीलंका में सभी क्रिकेट और क्रिकेटरों से प्यार करते हैं. श्रीलंकाई जनता किसी क्रिकेटर के खिलाफ नहीं है. टूर्नामेंट शांतिपूर्ण ढंग से कराने के उपाय किए जाएंगे.”

* Hockey World Cup: भारत ने जापान को दो गोल से हराकर टूर्नामेंट का अंत किया

Singapore Open: मिथुन मंजूनाथ ने श्रीकांत को हराया, अश्मिता चालिहा ने भी किया उलटफेर, सिंधु और प्रणय जीते

विराट कोहली के 2nd ODI में खेलने पर आई बड़ी अपडेट, जानिए जसप्रीत बुमराह ने क्या कहा

जयसूर्या ने कहा, “यह सब दुर्भाग्यपूर्ण है. उम्मीद है कि 13 जुलाई को गोटाबाया अपना इस्तीफा सौंप देंगे. हमारे राजनेताओं ने जिस तरह देश का बेड़ा गर्क किया है, उसे बयां करने के लिए शब्द नहीं है.”

उन्होंने कहा, “अगर आप मुझसे इस समय राष्ट्रपति भवन के भीतर मौजूद जनता के बारे में पूछेंगे तो मुझे उनके विरोध में कोई बुराई नजर नहीं आती. उन्होंने शांतिपूर्ण विरोध किया. उनसे बार बार सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाने के लिए कहा गया था. श्रीलंका के अलग अलग हिस्सों से नौ जुलाई को यहां लोग एकत्र हुए जो राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.” जयसूर्या ने उम्मीद जताई कि देश में लोकतंत्र जल्दी लौटेगा और हालात सामान्य होंगे.

यह पूछने पर कि क्या वह प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) को कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाए जाने के पक्ष में हैं, श्रीलंका के पूर्व कप्तान ने कहा, “रानिल के पास कोई विकल्प नहीं है. उसे स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्धना के आदेश को मानना होगा. देश में शांति और लोकतंत्र की बहाली के लिए रानिल को विपक्ष के नेता सजीत प्रेमदासा समेत विभिन्न दलों के नेताओं से बात करनी होगी.”

जयसूर्या ने कहा, “उन्हें देश के मुस्लिम नेताओं और तमिल नेताओं को बातचीत के मंच पर लाना होगा. हमें लोकतंत्र की बहाली चाहिए.”

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com