विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2013

श्रीलंका एकमात्र टी20 मैच में 17 रन से जीता

पालेकल: श्रीलंका ने कुशाल परेरा की अर्द्धशतकीय पारी की मदद से एकमात्र ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में बांग्लादेश को 17 रन से शिकस्त दी।

बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद श्रीलंका ने परेरा की 44 गेंद में चार छक्के और पांच चौके जड़ित 64 रन की पारी से पांच विकेट पर 198 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 181 रन ही बना सकी। उसके लिए सलामी बल्लेबाज मोहम्मद अशरफुल 43 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। मुश्फिकर रहीम ने 39, महमूदुल्लाह ने 31 और मोमिनुल हक ने नाबाद 26 रन बनाए।

श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज और थिसारा परेरा ने दो-दो जबकि लसिथ मलिंगा और सचित्रा सेनानायके ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।

इससे पहले परेरा ने आठवें ओवर में महमूदुल्लाह की गेंद पर मिडविकेट पर दो रन लेकर अपना पहला ट्वेंटी20 अर्द्धशतक लगाया।

जीवन मेंडिस (17 गेंद में तीन छक्के और दो चौके से 37 रन) और एंजेलो मैथ्यूज (27 गेंद में नाबाद 30 रन) ने पांचवें विकेट के लिए महज 5.5 ओवर में 66 रन की भागीदारी निभाई। थिसारा परेरा ने सात गेंद में दो छक्के और दो चौके से नाबाद 22 रन बनाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sri Lanka, श्रीलंका, टी20, Twenty-20, मैच